उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ (Nand Gopal Gupta) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक, नंदी के सरकारी फोन पर कई नंबरों से कॉल की गई और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.
ADVERTISEMENT
4 मोबाइल नंबरों से आया कॉल
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, नंद गोपाल नंदी के सरकारी फोन पर कई नंबरों से कॉल करके ये धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि करीब 4 मोबाइल नंबरों से कॉल आया और नंद गोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी दी गई.
दर्ज हुआ केस
नंद गोपाल नंदी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. हजरतगंज कोतवाली में 4 मोबाइल नंबरों को लेकर केस दर्ज किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
आपको यह भी बता दें कि नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ को बीते 19 अप्रैल को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस मामले पर 3 मई को मुकदमा दर्ज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कौन हैं नंद गोपाल नंदी
बता दें कि नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ इलाहाबाद दक्षिण सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. वह योगी सरकार में प्रदेश के औद्योगिक मंत्री भी हैं. उनकी पत्नी अभिलाशा गुप्ता प्रयागराज से मेयर रही हैं.
माफिया डॉन अतीक की बहन ने लगाया था आरोप
बता दें कि कुछ समय पहले भी नंद गोपाल नंदी काफी चर्चाओं में रहे थे. दरअसल माफिया डॉन अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाशा पर उमेश पाल शूटआउट की साजिश रचने का आरोप लगाया था.
इसके साथ ही अतीक की बहन ने ये भी आरोप लगाया था कि अभिलाषा गुप्ता ने अतीक से 5 करोड़ रुपये उधार लिए हैं.
नंदी ने दिया था ये जवाब
इन आरोपों को नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने तथ्यहीन और अनर्गल बताया था. नंदी ने ट्वीट किया था, ‘ ये तथ्यहीन, अनर्गल और बेतुकी बातें हैं. महापौर चुनाव से इसको जोड़ना ना केवल फिजूल है, बल्कि हास्यास्पद भी है. प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर काम कर रही है. उमेश पाल हत्याकांड में भी कार्रवाई पूरी सख्ती के साथ इसी दिशा में अग्रसर है.”
ADVERTISEMENT