उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने शनिवार को राज्य परिवहन निगम की बस से लखनऊ से बलिया तक का सफर किया और यात्रियों से परिवहन सुविधाओं के बारे में राय ली.
ADVERTISEMENT
सरकार की तरफ से शनिवार को जारी बयान के अनुसार सिंह ने अवध डिपो से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में बैठकर लखनऊ से बलिया तक सफर किया एवं बस यात्रियों से उनका हालचाल जाना. मंत्री ने परिवहन निगम द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली.
सिंह ने कहा कि सरकार नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर, आरामदायक एवं सुविधाजनक परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. सिंह ने यात्रियों से परिवहन सेवा में और सुधार के संबंध में सुझाव भी मांगे.
UP: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगे PM मोदी, 1406 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
ADVERTISEMENT