जातिवादी सोच के परिवारवादी दलों ने अलीगढ़ के ताला उद्योग को बंद करने का काम किया: CM योगी

अकरम खान

07 May 2023 (अपडेटेड: 07 May 2023, 10:17 AM)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के तहत अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के तहत अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा,

“अलीगढ़ ताला नगरी के रूप में दुनिया में विख्यात है. ताला, तालीम और तहजीब यह कभी अलीगढ़ की पहचान थी, लेकिन जातिवादी सोच के परिवारवादी दलों ने अलीगढ़ के ताला उद्योग को बंद करने का काम किया. यह परिवारवादी-जातिवादी दलों को तालीम-तहसील से कोई मतलब नहीं था. यह तो बांटो और राज करो की नीति पर चलते थे.”

उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दल तुष्टीकरण के आधार पर समाज को विभाजित करते थे और तुष्टीकरण के आधार पर इनके द्वारा समाज में भाई चारा खत्म करने का प्रयास किया गया था.

मुख्यमंत्री ने कहा, “अलीगढ़ के ताले का सही इस्तेमाल डबल इंजन की सरकार ने किया है. उत्तर प्रदेश के दंगों पर ताला लग गया है.”

सीएम योगी ने पूर्व में राज्य में सत्तारूढ़ रही कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर समाज को जाति के आधार पर बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये दल तुष्टीकरण करते रहे, जबकि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार ने समाज के सभी वर्गों का सशक्तिकरण किया है.

उन्होंने कहा कि जो काम 500 सालों में नहीं हो पाया, अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. काशी में काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण हो रहा है. विंध्यवासिनी धाम, चित्रकूट महर्षि वाल्मीकि का बिलासपुर हो या तुलसीदास जी का राजापुर, इनको सजाने-संवारने का कार्य और उस विरासत के प्रति सम्मान का कार्य उत्तर प्रदेश के अंदर पूरी तत्परता के साथ हो रहा है.

सीएम ने कहा कि ये परिवारवादी और जातिवादी सोच के लोग सत्ता में आते थे, युवाओं के हाथों में तमंचा लहराते थे. हमने तमंचा संस्कृति को बंद किया. हमने युवाओं के हाथों में टैबलेट दिलवाए हैं. 20000000 युवाओं के हाथों में हमने टेबलेट उपलब्ध करवाए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर गरीब, वंचित, किसान, युवा और महिला को योजनाओं का लाभ देने का काम किया.

आदित्यनाथ ने दावा करते हुए कहा,

‘‘उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की धारणा बदली, तो अलीगढ़ के बारे में भी सोच बदल गई है। पहले लोग अलीगढ़ आने से भी डरते थे कि पता नहीं कब दंगा हो जाए. लेकिन अब आप देखते होंगे कि कोई माफिया अपराधी सीना तान कर सड़कों पर नहीं चल सकता.’’

अलीगढ़ में निर्माणाधीन महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर बन रहे राज्य विश्वविद्यालय का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जिन्होंने देश की स्वाधीनता की लड़ाई में बड़ा योगदान किया था, जिन्होंने पूरे देश प्रदेश के अंदर अच्छी शिक्षा के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को जमीन दी थी. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भले ही उनके काम का कोई शिलापट ना हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन सरकार ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर एक राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण का काम शुरू कर दिया है.’’

मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ के तालाब उद्योग का जिक्र करते हुए कहा कि इस उद्योग को सरकार ने ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना के तहत स्थान दिया है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp