Nagar Nigam Mayor Agra Live: आगरा में जीती भाजपा, हेमलता कुशवाहा बनेंगी मेयर

यूपी तक

13 May 2023 (अपडेटेड: 13 May 2023, 11:18 AM)

Nagar Nigam Mayor Agra Result: उत्तर प्रदेश के आगरा में नगर निकाय चुनाव के रिजल्ट की घोषणा हो गई है. ताजा अपडेट के अनुसार मतगणना…

UPTAK
follow google news

Nagar Nigam Mayor Agra Result: उत्तर प्रदेश के आगरा में नगर निकाय चुनाव के रिजल्ट की घोषणा हो गई है. ताजा अपडेट के अनुसार मतगणना की प्रक्रिया में आगरा मेयर (Agra Mayor Seat) सीट पर बीजेपी ने 113470 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है. यहां बीजेपी की हेमलता कुशवाहा ने बसपा की लता बाल्मीकि को सीढ़ी टक्कर में चुनावी शिकस्त दे दी है. आपको बता दें कि शुरूआती रुझान में बसपा की लता आगे चल रही थीं, मगर बाद में पासा पलट गया और भाजपा की हेमलता कुशवाहा ने जीत हासिल कर ली.

यह भी पढ़ें...

कैसे थे पिछले साल के परिणाम?

आपको बता दें कि 2017 के नगर निकाय चुनावों में आगरा मेयर सीट से बीजेपी के नवीन कुमार जैन ने बाजी मारी थी. ऋषिकेश को कुल 217881 वोट (42.77 फीसदी) मिले थे. दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के दिगम्बर सिंह थे. दिगम्बर सिंह को 143559 वोट (28.18 फीसदी) मिले थे. समाजवादी पार्टी के राहुल चतुर्वेदी तीसरे पोजिशन पर थे. राहुल चतुर्वेदी को 49788 वोट मिले थे. कांग्रेस ने 2017 में विनोद बंसल को उम्मीदवार बनाया था. तब विनोद बंसल को 22554 वोट मिले थे. बसपा को छोड़ बाकी सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई थी.

    follow whatsapp