Nagar Nigam Mayor Ayodhya Result: अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार गिरीश पति त्रिपाठी ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशीष पांडे को 35,625 वोटों से चुनावी शिकस्त दी है और बड़ी जीत हासिल की है. यूपी भाजपा की तरफ से ट्वीट करके भाजपा उम्मीदवार गिरीश त्रिपाठी को जीत की शुभकामनाएं भी दे दी गईं हैं.
ADVERTISEMENT
यूपी भाजपा ने ट्वीट किया, “अयोध्या नगर निगम में महापौर पद पर गिरीशपति त्रिपाठी के विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हम आपके यशस्वी कार्यकाल की कामना करते हैं.”
बता दें कि भाजपा प्रत्याशी ने शुरू से ही सपा-बसपा पर बढ़त बनाई रखी. भाजपा प्रत्याशी को जहां 77, 456 वोट मिले तो वहीं सपा के आशीष पांडे को सिर्फ 41, 831 वोट ही मिल सके.
आपको बता दें कि वोटों की गिनती के दौरान आए रुझानों में भाजपा ने लगातार सपा पर बढ़त बनाए रखी थी. आखिर में भाजपा को अयोध्या में बड़ी जीत हासिल हुई है.
कैसे थे पिछले साल के परिणाम?
आपको बता दें कि 2017 के नगर निकाय चुनावों में अयोध्या मेयर सीट से बीजेपी के ऋषिकेश ने बाजी मारी थी. ऋषिकेश को कुल 44642 वोट (44.89 फीसदी) मिले थे. दूसरे नंबर पर सपा की गुलशन बिंदु थीं. गुलशन बिंदु को 41041 वोट (41.27 फीसदी) मिले थे. बहुजन समाज पार्टी के गिरीश चन्द्र तीसरे पोजिशन पर थे. गिरीश चन्द्र को 6033 वोट मिले थे. कांग्रेस ने 2017 में शैलेन्द्र मणि को उम्मीदवार बनाया था. तब शैलेन्द्र मणि को 3601 वोट मिले थे. सपा को छोड़ बाकी सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई थी.
ADVERTISEMENT