उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए शनिवार को मतों की गिनती जारी है. इनसें से कई सीटों पर चुनाव परिणाम जारी हो गए हैं. कानपुर में बेगमपुरवा वार्ड के भी रिजल्ट सामने आ गए हैं. यहां सपा के प्रत्याशी अकील शानू को जीत हासिल हुई है. जीत की खुशी में अकील शानू मतगणना स्थल पर ही रोने लगे. उनका रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
पिछले 15 सालों से अकील शानू चुनाव जीतने के लिए संघर्ष कर रहे थे. इस बार उन्हें सफलता मिली तो वह जीत की खुशी में मतगणना स्थल पर फफक-फफक कर रोने लगे. उनके साथी उनको चुप कराते हुए उन्हें मतगणना स्थल से बाहर लेकर आए, लेकिन उनका रोना बंद नहीं हुआ.
यूपीतक से बातचीत में अकील शानू ने कहा,
“मैं पिछले 15 सालों से पार्षद का चुनाव लड़ा था, लेकिन हर बार हार जाता था, क्योंकि मेरे विरोध में बहुत पैसे वाले लोग चुनाव लड़ते थे. इस बार मैं जीत गया तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ, इसीलिए मेरे आंसू निकल आए और मैं रोने लगा.”
ADVERTISEMENT