UP निकाय चुनाव: योगी सरकार के बाद सपा भी गई SC, OBC रिजर्वेशन को लेकर की ये मांग

संजय शर्मा

• 07:50 AM • 02 Jan 2023

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार निकाय चुनाव ( UP Nikay Chunav) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) गई है. यूपी सरकार की…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार निकाय चुनाव ( UP Nikay Chunav) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) गई है. यूपी सरकार की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. इसी बीच खबर आ रही है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं ने भी निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव को लेकर एक और याचिका दाखिल की गई है. ये याचिका समाजवादी पार्टी के विधायक राम सिंह पटेल समेत 7 सपा नेताओं की तरफ से दाखिल की गई है. आपको बता दें कि सपा विधायक राम सिंह पटेल प्रतापगढ़ जिले के पट्टी विधानसभा सीट से विधायक हैं.

सपा विधायक और नेताओं की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में डाली गई इस याचिका में मांग की गई है कि यूपी निकाय चुनाव OBC रिजर्वेशन के साथ ही करवाए जाए. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले पर रोक लगाई जाए.

ये है मामला

दरअसल हाल ही में इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय की लखनऊ पीठ ने राज्य सरकार के नगरीय निकाय चुनाव संबंधी मसौदा अधिसूचना को रद्द करते हुए उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव बिना ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के कराने का आदेश दिया था. इसके बाद यूपी की सियासत गरमा गई थी.

UP निकाय चुनाव: OBC आरक्षण पर योगी सरकार की याचिका SC में मंजूर, बुधवार को होगी सुनवाई

    follow whatsapp