BJP के साथ आने के लिए दयाशंकर सिंह ने ओपी राजभर को दिया खुला न्योता, जानिए क्या कहा

भाषा

• 07:57 AM • 21 Mar 2022

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक दयाशंकर सिंह ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को बीजेपी से…

UPTAK
follow google news

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक दयाशंकर सिंह ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को बीजेपी से गठबंधन का खुला न्योता देते हुए कहा है कि राजभर ने जिन उद्देश्यों को लेकर अपने दल की स्थापना की है उसकी पूर्ति बीजेपी में ही संभव है.

यह भी पढ़ें...

हालांकि, ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) के साथ अपना गठबंधन बरकरार रखने का दावा किया. राजभर ने एसपी से अनबन की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी से उनके गठबंधन की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और बलिया सदर सीट से नवनिर्वाचित विधायक सिंह ने जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में एसबीएसपी को बीजेपी के साथ गठबंधन का खुला आमंत्रण दिया.

सिंह ने कहा, ‘‘राजभर ने जिन उद्देश्यों को लेकर दल की स्थापना की है, वह नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ही पूरा कर सकते हैं. राजभर अति पिछड़े वर्ग एवं कमजोरों का मुद्दा उठाते हैं और बीजेपी समाज के कमजोर वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य करती है.’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘एसपी जातिवादी पार्टी है और एसपी उनके उद्देश्यों को कभी पूरा नहीं कर सकती. राजभर का एसपी से गठबंधन लंबे समय तक नहीं चल सकता क्योंकि यह बेमेल गठबंधन है.’’

बीजेपी उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से राजभर से बोल रहा हूं कि एसपी के साथ वह गलत ट्रैक पर जा रहे हैं, सही ट्रैक पर आइए.’’

पिछले दिनों राजभर के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के कई नेताओं से मिलने की अटकलें थीं, लेकिन राजभर ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. इसके अलावा राजभर ने सोमवार को रसड़ा में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर दयाशंकर सिंह के बयान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए एसपी से अनबन की खबरों को खारिज कर दिया.

उन्होंने विधान परिषद के हो रहे चुनाव में एसपी की ओर से एक भी सीट नहीं दिए जाने के मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा, ‘‘हम (पार्टी) लड़ने को तैयार ही नहीं हैं, हमारे पास धन नहीं है.’’ राजभर ने आरोप लगाया, ‘‘एसपी से मतभेद की खबर बीजेपी का आईटी सेल प्रचारित कर रहा है, सब अफवाह है.’’

उन्होंने स्वीकार किया कि चुनाव जीतने पर उन्होंने सिंह को बधाई दी थी. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि वह बीजेपी नेताओं के संपर्क में नहीं हैं और पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है.

BJP में जाने की अटकलों के बीच ओम प्रकाश राजभर ने किया नई रणनीति का खुलासा, अब टारगेट 2024

    follow whatsapp