अखिलेश के साथ गठबंधन पर राजभर ने रख दी ये बड़ी शर्त, ‘UP Tak उत्सव’ में किया बड़ा ऐलान

यूपी तक

20 May 2023 (अपडेटेड: 20 May 2023, 01:27 PM)

UP Tak उत्सव : इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल न्यूज चैनल UP Tak का काशी में ‘यूपी तक उत्सव’ का शानदार आगाज हो चुका है.…

UPTAK
follow google news

UP Tak उत्सव : इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल न्यूज चैनल UP Tak का काशी में ‘यूपी तक उत्सव’ का शानदार आगाज हो चुका है. काशी में चल रहे यूपी तक उत्सव में सियासी जगत से लेकर कला और अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों का जमावड़ा लग रहा है. इसी क्रम में शनिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभापसा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने यूपी तक के मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज की. इस दौरान राजभर ने लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर बड़ी बात कह दी है.

यह भी पढ़ें...

सपा के साथ गठबंधन पर रखी ये शर्त

यूपी तक के मंच से ओपी राजभर ने कहा कि, ‘यूपी की राजनीति में अखिलेश यादव, नीतीश कुमार और सोनिया गांधी अगर मायावती को मंच पर ला दें तो मैं दो घंटे के अंदर गठबंधन ज्वॉइन कर लूंगा.’ मायावती को आप गठबंधन में क्यों चाहते हैं? इस सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि, अगर 2022 का रिजल्ट देखें तो लगभग 22 प्रतिशत वोट बसपा को मिले हैं. अभी हम नगर निकाय चुनाव की बात करे तो 37 प्रतिशत वोट पाकर भाजपा ने जीत के झंडे गाड़े हैं वहीं 63 प्रतिशत वोट पाकर विपक्ष बिखरा हुआ है. इसलिए बसपा को साथ में लेकर गठबंधन करना जरूरी है.’

वहीं जातिगत जनगणना को लेकर भी यूपी तक के मंच ओपी राजभर ने सपा, कांग्रेस का आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि, ‘वो समर्थन मांग रहे हैं, जब आप यूपी के मुखिया थे, दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को आपका समर्थन था तब आपने लागू क्यों नहीं कराया? सत्ता से बहार होने के बाद आज आपको समझ आया. जब देने वाले थे तब तो नहीं दिए और अब बीजेपी से भीख मांग रहे हैं.’

    follow whatsapp