प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी (एसपी) की जनसभा के मंच पर हंगामा का मामले सामने आया है. इस मामले में पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा, उनके बेटे पूर्व प्रमुख पूर्णांशु ओझा समेत 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी नेता बृजेश यादव की तहरीर पर रानीगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं पूर्व विधायक श्याद अली का लाइसेंसी रिवाल्वर पुलिस ने जब्त कर लिया है.
ADVERTISEMENT
शुक्रवार, 12 नवंबर को प्रतापगढ़ की रानीगंज विधानसभा में एसपी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्याद अली भाषण दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, “इसी विधानसभा से विधायक रहा. शिवाकांत ओझा जी भी विधायक रहे, वो मंत्री भी रहे. मैं भी चुनाव हारा, वो भी हारे. टिकट जिसको भी मिलेगा सब मिलकर लड़ेंगे.” इस बात पर पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा के समर्थक भड़क गए फिर पूरा मंच जंग के मैदान में तब्दील हो गया.
आरोप है कि शिवाकांत ओझा के समर्थकों ने रानीगंज विधानसभा से टिकट मांग रहे बृजेश यादव समेत मंच पर मौजूद कई नेताओं से मारपीट की. यह भी आरोप है कि ओझा के समर्थकों ने श्याद अली और उनके बेटे की जमकर पिटाई कर दी.
ऐसा कहा जा रहा है कि मारपीट के दौरान श्याद अली अपनी जान बचाने के लिए मंच से कूद पड़े तो वहीं उनके बेटे ने पिस्टल निकाल ली थी. हालांकि, पिस्टल से कोई फायरिंग होने की सूचना नहीं है.
घटना के बाद एसपी नेता बृजेश यादव ने शिकायत करते हुए शिवाकांत ओझा को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह पार्टी छोड़ देंगे.
वहीं, शुक्रवार शाम को बृजेश यादव की तहरीर पर रानीगंज थाने में शिवाकांत ओझा समेत 50 अज्ञात के खिलाफ 147,149, 323, 504, 506 धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
प्रतापगढ़ में IAS के भाई की पीट-पीटकर हत्या, ₹10 हजार का उधार वापस मांगने में चली गई जान
ADVERTISEMENT