Women reservation bill: महिला आरक्षण बिल पर भले ही विपक्षी दल सरकार की नीयत कर सवाल उठा रहे हों, पर बीजेपी ने इसको लेकर बड़ा प्लान तैयार कर लिया है. बीजेपी ने खासकर महिलाओं के बीच अपना अभियान शुरू भी कर दिया है. यूपी में आज से 15 दिन तक महिला मोर्चा की कार्यकर्ता महिलाओं के बीच जाएंगी और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए महिलाओं से पोस्ट कार्ड लिखवाएंगी.
ADVERTISEMENT
यूपी के सभी 75 ज़िलों में ये अभियान गुरुवार से शुरू हो गया है. ये अभियान मंडल और बूथ स्तर पर 15 दिन तक चलेगा. जिन महिलाओं को महिला आरक्षण के बारे में नहीं पता उन महिलाओं को इस बात की जानकारी दी जाएगी कि तीन दशक से लटके बिल को प्रधानमंत्री और बीजेपी सरकार ने पास कराया.
महिलाओं से धन्यवाद का पोस्ट कार्ड लिखवाकर प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा. इससे पहले पार्टी ने अलग अलग योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं से सम्पर्क कर उनसे प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए पोस्टकार्ड लिखवाया था.
इसी क्रम में लखनऊ में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने महिलाओं से सम्पर्क कर उनको नारी शक्ति वंदन अधिनियम के बारे में बताया. बीजेपी की कोशिश है कि महिला आरक्षण बिल पर महिलाओं से संपर्क कर चुनाव में महिलाओं से समर्थन लिया जाए.
ADVERTISEMENT