Haryana Assembly Election Results 2024: देश में जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा के चुनाव हुए थे जिसके आज नतीजे आ रहे हैं. इस चुनाव में जम्मू कश्मीर में एक तरफ कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाने की और आगे बढ़ रहा है तो वहीं हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी जीत पक्की हो गई है. इस राजनीतिक सफलता के बीच, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ बृजेश पाठक ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कही ये बात
सीएम योगी ने हरियाणा में भाजपा की इस विजय को पीएम मोदी की नीतियों की जीत का परिणाम बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा कि यह जीत ‘विकसित हरियाणा-विकसित भारत’ की संकल्पना को सार्थक करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी. इसके लिए योगी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के कुशल नेतृत्व और भाजपा के डबल इंजन की शक्ति पर हरियाणा की जनता-जनार्दन के विश्वास को महत्वपूर्ण बताया.
वहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस जीत से जनता का पीएम मोदी के प्रति विश्वास एक बार फिर प्रकट हुआ है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सहित जम्मू-कश्मीर के चुनाव के परिणामों ने यह प्रमाणित कर दिया है कि जनता ने भाजपा के प्रति अपना समर्थन सुनिश्चित किया है. मौर्य ने पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक विजय के लिए बधाई दी.
बृजेश पाठक ने भी पीएम मोदी की सराहना करते हुए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जनता ने राहुल गांधी के भ्रम को नकार दिया है और हरियाणा में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया. यह जीत हरियाणा की समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है.
ADVERTISEMENT