विकास के काम कब पूरे होंगे? सवाल पूछने पर योगी के मंत्री गिरीश यादव यूपी Tak के पत्रकार से करने लगे बदसलूकी

यूपी तक

04 Sep 2024 (अपडेटेड: 04 Sep 2024, 04:12 PM)

माता शीतला चौकिया धाम और गोमती घाट सुंदरीकरण के सवाल पर राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव पत्रकार से नाराज हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. 

UPTAK
follow google news

Jaunpur News: जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजमंत्री गिरीश चंद्र यादव भड़क उठे. गिरीश चंद्र यादव से जब विकास के मुद्दे को लेकर के सवाल पूछा गया तो पीछे खड़े भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि 'आज सदस्यता अभियान को लेकर के प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है.' दरअसल, यूपी Tak के संवाददाता राजकुमार सिंह ने सवाल पूछा था कि जौनपुर में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत विकास कार्य और शीतला चौकिया धाम में दोबारा पर्यटन विभाग की तरफ से कई करोड़ रुपये सुंदरीकरण के लिए दिए जा रहे हैं. इस पर राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि 'गोमती नदी पर रिवर फ्रंट का इतना बढ़िया काम हो रहा है लेकिन वह आप लोगों के द्वारा नहीं दिखाया जा रहा है.' फिर पत्रकार राजकुमार सिंह ने कहा कि 'आप बताइए वह भी दिखाया जाएगा.' 

यह भी पढ़ें...

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि 'गोमती नदी को आपने कभी दिखाई ही नहीं होगा. यह मैंने कराया है और विकास का कार्य किया है.' उन्होंने कहा कि वह हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं. इसके बाद पत्रकार ने पूछा कि चौकिया धाम में भी पैसा आया है. राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि 'इतनी बड़ी स्वीकृत कराई गई है, 70 साल के इतिहास में इतना पैसा कभी नहीं आया है. आज अगर आप देखो तो रिंग रोड बन रहा है. आज गोमती नदी पर शहर के अंदर दो पुलों का निर्माण हो रहा है. एक नहीं के और एक लोक निर्माण विभाग से. यही नहीं आईटीआई में महिलाओं का ट्रेड स्वीकृत कराया गया. फायर स्टेशन बना हुआ है. जिस मेडिकल कॉलेज की आप बात करते थे उस मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ हो गया है.' 
 

 


इसी बीच पीछे से भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने रोकते हुए कहा कि 'यह कार्यक्रम सदस्यता अभियान को लेकर के है और आप बहुत ज्यादा सवाल कर रहे हैं.'

इसके बाद पत्रकार राजकुमार सिंह ने कहा कि 'रुक जाइए अध्यक्ष जी.' इसके बाद राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि 'आज भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही है और हजारों की संख्या में लोग यहां पर सदस्य बनने के लिए जुटे हुए हैं.' प्रेस वार्ता समाप्त होने के बाद मंत्री जाने के लिए उठे और यूपी Tak के पत्रकार राजकुमार सिंह को धमकी देते हुए बोले, "मैं देख लूंगा तुम्हें." इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे मंत्री के व्यवहार की काफी आलोचना हो रही है.

 

 

 

घटना के समय वहां भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री और जौनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे कृपा शंकर सिंह, जौनपुर के प्रभारी अशोक चौरसिया सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. यह घटना भाजपा के सदस्यता अभियान के बीच आई है, जिससे पार्टी के भीतर भी हलचल मच गई है. मंत्री के इस रवैये से विपक्ष को भी आलोचना का मौका मिला है. सोशल मीडिया पर लोग मंत्री के इस व्यवहार की निंदा कर रहे हैं और सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

 

    follow whatsapp