कौन हैं नसीम सोलंकी जिन्हें सपा ने उपचुनाव के लिए सीसामऊ से बनाया अपना प्रत्याशी?

हर्ष वर्धन

09 Oct 2024 (अपडेटेड: 09 Oct 2024, 04:38 PM)

Naseem Solanki News: हरियाणा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद ही सपा ने यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर 6 सीट पर अपने प्रत्याशी उतार दिए. मालूम हो कि सपा ने जिन 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, उनमें कानपुर की सीसामऊ सीट भी शामिल है.

Naseem Solanki

Naseem Solanki

follow google news

Naseem Solanki News: हरियाणा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद ही सपा ने यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर 6 सीट पर अपने प्रत्याशी उतार दिए. मालूम हो कि सपा ने जिन 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, उनमें कानपुर की सीसामऊ सीट भी शामिल है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने सीसामऊ से नसीम सोलंकी को टिकट दिया है. ऐसे में लोग नसीम सोलंकी के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. खबर में आगे नसीम सोलंकी के बारे में विस्तार से जानिए.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं नसीम सोलंकी?

आपको बता दें कि नसीम सोलंकी सीसामऊ सीट से पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं. बता दें कि इरफान सोलंकी को 7 साल की सजा होने के बाद ही सीसामऊ सीट खाली हुई थी. इससे पहले चर्चा यही थी अखिलेश यहां से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम को उम्मीदवार बना सकते हैं और ऐसा हुआ भी. 

 

टिकट मिलने से पहले नसीम सोलंकी ने दिया था बड़ा बयान

अपने नाम का ऐलान होने से पहले नसीम सोलंकी ने बीते दिनों एक बड़ा बयान देते हुए कहा था, "अगर मेरे पति को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलेगी तो परिवार से ही कोई चुनाव लड़ेगा. ये हमारी पारिवारिक सीट है. इसके लिए हम लड़ेंगे और पहली कोशिश यही रहेगी ये सीट बचाई जाए. कोर्ट से राहत नहीं मिलती है तो मैं भी चुनाव लड़ सकती हूं और इस बात पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मुहर लगा चुके हैं.' 

    follow whatsapp