Jayant Chaudhary News: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी ने महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिलाने की अटकलों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि उनका रुख बिल्कुल स्पष्ट है और वह विपक्षी दलों की अगली बैठक में जरूर शामिल होंगे. दरअसल, ऐसी चर्चा चल उठी थी कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जयंत भाजपा के साथ आ सकते हैं. वहीं, अब खुद जयंत ने बागपत में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा से हाथ मिलाने की अटकलों और दावों को गलत बताया है.
ADVERTISEMENT
‘मेरा रुख बिल्कुल स्पष्ट है’
आपको बता दें कि जयंत चौधरी से पूछा गया था कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में हुए सियासी घटनाक्रम के बाद वह (चौधरी) भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा, “मेरा रुख बिल्कुल स्पष्ट है. उनके (अठावले और राजभर) कहने से क्या होता है.”
अठावले और राजभर का है ये दावा
रालोद अध्यक्ष ने कहा कि 23 जून की बैठक के बाद विपक्षी दलों की अगले दौर की जो बातचीत होगी, उसमें वह शामिल होंगे. गौरतलब है कि चौधरी पिछले महीने 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में निजी कारणों का हवाला देते हुए शामिल नहीं हुए थे. अठावले ने एक बयान में कहा था कि महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में टूट के बाद ऐसे ही हालात बिहार और उत्तर प्रदेश में भी पैदा हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि वह पिछली 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं हुए थे.
वहीं, ओमप्रकाश राजभर ने भी दावा किया था कि महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में भी बड़ा फेरबदल होने वाला है. समाजवादी पार्टी और रालोद का गठबंधन टूटने की कगार पर है.
जयंत कर रहे यूसीसी का समर्थन?
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जयंत चौधरी ने कहा, “हमें अभी उसका (यूसीसी) स्वरूप नहीं मालूम है. उस पर अभी चर्चा करना गलत है. आधुनिक भारत में सभी को समान अधिकार चाहिए और महिला-पुरुष सभी को समान अधिकार मिलना चाहिए. सरकार उस काम को कैसे करे, ये उसे देखना है.”
अखिलेश ने की यूसीसी की आलोचना
उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) से रालोद का गठबंधन है और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूसीसी पर सरकार की आलोचना की है और कहा है कि इसके बारे में व्यापक रूप से चर्चा की जा रही है क्योंकि भाजपा के पास नोटबंदी और 2000 रुपये के नोट को वापस लेने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कहने के लिए कुछ नहीं है.
गौरतलब है कि जयंत चौधरी का रालोद समाजवादी पार्टी (सपा) का सहयोगी दल है और उसने वर्ष 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सपा के साथ मिलकर लड़ा था. चौधरी सपा की मदद से राज्यसभा के लिए चुने गए थे.
महाराष्ट्र में राकांपा में हुई टूट पर ये बोले जयंत
महाराष्ट्र में राकांपा में हुई टूट के बारे में पूछे गये एक सवाल पर चौधरी ने कहा, “देखिए, यह कोई बात नहीं है. यह चीजें होती हैं. राजनीति में यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है. जनता का फैसला अब 2024 में ही होगा. जनता किसी के हाथ की चाबी तो नहीं है. वह जनादेश देगी.”
आपको बता दें कि पश्चिमी यूपी में जनाधार रखने वाले रालोद के पास वर्तमान में 403 सदस्यीय विधानसभा में नौ विधायक हैं. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दौरान सपा और रालोद के बीच कथित दरार सामने आई थी. हाल में संपन्न इन चुनावों में दोनों दलों ने नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे.
ADVERTISEMENT