UP News: यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है कि इसको लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है. आपको बता दें कि बुधवार को समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन भेजकर कुंदरकी विधानसभा सीट पर चुनावी प्रक्रियाओं में कथित गड़बड़ियों की शिकायत की. पार्टी ने ज्ञापन में विशेष रूप से कुछ अधिकारियों पर यादव और मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने का आरोप लगाया है. पार्टी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इन आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
ADVERTISEMENT
पार्टी की ओर से भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में ब्लॉक स्तर के अधिकारियों (BLO) और सुपरवाइजरों को, जो यादव और मुस्लिम समुदाय से हैं, बिना किसी उचित कारण के उनके पदों से हटाया जा रहा है. समाजवादी पार्टी ने यह भी दावा किया है कि इन कर्मचारियों को हटाकर उनकी जगह अन्य समुदायों के लोगों को तैनात किया जा रहा है, जिससे निष्पक्ष चुनाव कराना कठिन हो रहा है. ज्ञापन में हटाए गए सुपरवाइजरों की सूची भी आयोग को सौंपी गई है.
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि यह कदम राजनीतिक दवाब में उठाया गया है, जिससे चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता प्रभावित हो रही है. पार्टी ने कहा है कि अगर इस मामले में जल्द से जल्द उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे अपने संवैधानिक अधिकारों के तहत आगे की रणनीति तय करने पर मजबूर होगी.
समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अनुरोध किया है कि वे इस मामले की जांच कराएं और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. पार्टी ने यह भी कहा कि आयोग को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके.
ADVERTISEMENT