उत्तर प्रदेश विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद दोबारा सत्तासीन होने जा रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नई सरकार का शपथ ग्रहण शुक्रवार की शाम चार बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा और योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
ADVERTISEMENT
योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में एक बार फिर सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नवनिर्वाचित विधायक दल का नेता चुन लिया गया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है.
प्रदेश में बीजेपी महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत देश भर के गणमान्य मेहमानों के अलावा 70 हजार कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा.
उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में मंदिरों में लोक कल्याण की कामना के साथ हवन पूजन करके कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह के लिए निकले हैं.
इस बीच, नई सरकार के मंत्रिमंडल के कई संभावित नाम सामने आए हैं, जिनको मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया गया है.
नए चेहरे
-
असीम अरुण
-
सरिता भदौरिया
-
अरविंद शर्मा
-
संजय निषाद
-
आशीष पटेल
-
प्रमिला पांडेय
-
विजय लक्ष्मी गौतम
-
एके शर्मा
-
अनूप वाल्मीकि
-
स्वतंत्र देव सिंह
-
ब्रजेश सिंह
-
राजेश्वर सिंह
-
जेपीएस राठौर
-
बेबीरानी मौर्य
पुराने चेहरे
-
सुरेश खन्ना
-
सूर्यप्रताप शाही
-
केशव मौर्य
-
ब्रजेश पाठक
-
जयवीर सिंह
-
जितिन प्रसाद
-
बलदेव औलख
-
भूपेंद्र चौधरी
-
गिरीश यादव
-
सतीश शर्मा
-
लक्ष्मी नारायण
-
संदीप सिंह
बीजेपी सूत्रों ने योगी के साथ करीब 50 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना जताई है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में संपन्न हुए 403 विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 255 और सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने 12 और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) ने छह सीटों पर जीत हासिल की.
पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी लगातार दूसरी बार सरकार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.
इसके 37 साल पहले 1985 में नारायण दत्त तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और तिवारी ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी आदित्यनाथ के खाते में 37 वर्ष बाद यह रिकॉर्ड दर्ज होगा.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
योगी आदित्यनाथ के साथ कितने मंत्री ले सकते हैं शपथ? इन नामों पर चर्चा तेज
ADVERTISEMENT