योगी सरकार के मंत्री ने चर्चाओं को दी और हवा, कहा- अखिलेश कर रहे शिवपाल का अपमान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के बाद एक बार फिर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के…

UPTAK
follow google news

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के बाद एक बार फिर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच तनातानी नजर आ रही है. हाल ही में एसपी विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाए जाने से नाराज चल रहे शिवपाल के बीजेपी में जाने की भी खूब चर्चाएं चल रही हैं.

यह भी पढ़ें...

इन चर्चाओं के बीच शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को फॉलो किया. शिवपाल के इस कदम से माना जा रहा है कि उन्होंने एक तरह से अपने सियासी भविष्य के संकेत दे दिए हैं.

इस बीच योगी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल ने शिवपाल को लेकर साफ्ट कॉर्नर दिखाया है. नितिन अग्रवाल ने शनिवार को अखिलेश यादव पर अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के अपमान का आरोप लगाया है.

हरदोई में नितिन अग्रवाल से जब शिवपाल सिंह यादव के बीजेपी में जाने की अटकलों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये तो शिवपाल जी को तय करना है और हमारे केंद्रीय नेतृत्व को, मगर शिवपाल जी का बार-बार सपा अपमान कर रही है, खासतौर से उनके भतीजे (अखिलेश) उन्हें अपमानित कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी की रीढ़ माननीय नेताजी और शिवपाल सिंह यादव जी हुआ करते थे, जिन्होंने संघर्ष करके सपा की नींव रखी उत्तर प्रदेश में. अखिलेश जी अपने चाचा और पिता को अपमानित करते चले आए हैं, ये किसी से छीपा नहीं है.”

योगी सरकार के मंत्री ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपने पिता को अपमानित कर सकता है, उसके साथ तो ईश्वर भी नहीं होता है.

वहीं देश में प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर अखिलेश यादव के एक बयान पर अग्रवाल ने कहा, “अब अखिलेश जी किस कैलकुलेशन से 275 रुपये प्रति लीटर तेल की कीमत को बता रहे हैं, मुझे नहीं पता. ये वही अच्छी तरीके से समझा सकते हैं. उन्होंने हाइपोथेटिकल स्थिति जनता के सामने रखी है. जिस पर टिप्पणी करना मैं उचित नहीं समझता हूं.”

बता दें कि अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा था, “जनता कह रही है कि 80 पैसे प्रतिदिन या लगभग 24 रु. महीने के हिसाब से पेट्रोल के दाम यूं ही बढ़ते रहे तो अगले जो चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे, इस बीच 7 महीने में दाम लगभग 175 रु. बढ़ जाएंगे मतलब आज के 100 रु लीटर से बढ़कर पेट्रोल 275 रु. लीटर हो जाएगा. ये है भाजपाई महंगाई का गणित!”

नाराज शिवपाल ने दिए संकेत? ट्विटर पर PM मोदी, CM योगी को किया फॉलो

    follow whatsapp