CM योगी के सामने छलका सुनील शेट्टी का दर्द! बोले- हम दिन भर ड्रग्स नहीं लेते, मांगी ये मदद

यूपी तक

• 08:51 AM • 06 Jan 2023

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बॉलीवुड की कई हस्तियों से मुलाकात की. इनमें सुनील शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्रॉफ…

UPTAK
follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बॉलीवुड की कई हस्तियों से मुलाकात की. इनमें सुनील शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्रॉफ और बोनी कपूर समेत कई सेलेब्रेटी मौजूद थे. इस दौरान सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से कई अहम बातें कहीं, जिनकी अब जमकर चर्चा की जा रही है. दरअसल, इस मौके पर सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से आग्रह किया कि वह हिंदी फिल्म उद्योग के खिलाफ नफरत को मिटाने में मदद करें और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बहिष्कार के चलन से मुक्ति दिलाएं. साथ ही सुनील शेट्टी ने कहा कि बॉलीवुड पर ड्रग्स लेने का आरोप लगता है, मगर ऐसा नहीं है.

यह भी पढ़ें...

अभिनेता ने सीएम योगी से कहा,

“दुख होता है ये बोलने में कि हमारे ऊपर ये स्टिग्मा है. 99 परसेंट हम लोग ऐसे हैं नहीं. हम दिन भर ड्रग्स नहीं लेते हैं. अच्छे काम से भी हमेशा जुड़े रहे हैं.”

सुनील शेट्टी

उन्होंने कहा, “एक हैशटैग चल रहा है, हैशटैग बॉयकॉट बॉलीवुड. आपके कहने से ये रुक भी सकता है. लोगों तक ये पहुंचना भी बहुत जरूरी है कि हम अच्छा काम भी कर चुके हैं. ऑडिएंस के मन में यही है कि बॉलीवुड के लोग अच्छे नहीं हैं. हमने अच्छी-अच्छी फिल्में भी दी हैं. ये जो ट्विटर पर ट्रेंड चलता है, उसे कैसे रोका जाए, इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए.”

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन की मुंबई यात्रा पर थे. उन्होंने इस दौरान शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्राफ, राजकुमार संतोषी, मनमोहन शेट्टी और बोनी कपूर समेत फिल्म जगत के लोगों से मुलाकात की. बैठक का एजेंडा नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करना था. इसी दौरान शेट्टी ने फिल्म जगत की समस्या को सामने रखा. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह अनुरोध भी किया कि बॉलीवुड पर लग रहे ‘‘धब्बे’’ को मिटाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप कराने में मदद करें.

बरेली: नाथ मंदिरों को जोड़ने के लिए बनेगा नाथ कॉरिडोर, CM योगी के संप्रदाय से है ये संबंध

    follow whatsapp