बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू निक़हत को एक साल के बच्चे की वजह से मिल गई बड़ी राहत

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

माफिया मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निक़हत बानो को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि निक़हत बानो को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. बता दें कि निक़हत बानो को सुप्रीम कोर्ट ने मानवीय आधार पर जमानत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि निक़हत बानो का 1 साल का बच्चा है. इस आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने निक़हत बानो को जमानत दे दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने जमानत की शर्तों के लिए निक़हत बानो को निचली कोर्ट जाने के लिए कहा है. आपको बता दें कि इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निक़हत बानो की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद निक़हत बानो ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. आपको बता दें कि निक़हत बानो के ऊपर चित्रकूट जेल में बंद अपने पति अब्बास अंसारी से गैरकानूनी मुलाकात करने का आरोप लगा था. इसको लेकर पुलिस द्वारा निक़हत बानो को गिरफ्तार कर लिया गया था. 

रंगे हाथ पकड़े गए थे निक़हत और अब्बास

दरअसल निक़हत बानो और उसका पति अब्बास अंसारी की जेल में सीक्रेट मीटिंग करवाई जाती थी. इस सीक्रेट मीटिंग में कई लोग थे, जो इनकी मदद करते थे. ये दोनों कई बार जेल में मिल चुके थे. इसी बीच एक दिन निक़हत बानो अपने पति अब्बास से जेल में मुलाकात करने पहुंची थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, तभी जेल के पीसीओ से एक फोन किया गया. सूत्रों की मानें तो यह फोन पुलिस के एक बड़े अफसर को किया गया था. इस फोन के बाद से चित्रकूट के डीएम और एसपी को चित्रकूट जेल में प्राइवेट गाड़ी और सादे कपड़ों में छापेमारी के आदेश दिए गए. बता दें कि इसी दौरान निक़हत बानो और अब्बास जेल में मुलाकात करते पकड़े गए थे.

अब्बास अंसारी जेल कर्मियों को देता था गिफ्ट

जांच में खुलासा हुआ था कि 18 नवंबर 2022 को जब नैनी जेल से अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल लाया गया था उसी दिन से वह चित्रकूट जेल के कर्मियों को पैसे और गिफ्ट देने लगा था. मगर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निक़हत बानो को पकड़ लिया था.

ADVERTISEMENT

इस मामले में यूपी पुलिस ने निक़हत बानो और उसके ड्राइवर नियाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने कई जेल कर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की थी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT