चंदौली: चलती ट्रेन में महिला से दोस्ती कर 2 साल के मासूम बच्चे को लेकर हुई रफू चक्कर

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अगर आप ट्रेन में अकेले सफर कर रहे हैं तो बहुत ही सोच समझ कर सहयात्री से दोस्ती करें. हो सकता है कि आपके साथ चलने वाला सहयात्री आपके लिए मुसीबत का सबब ना बन जाए. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे जंक्शन में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सामने आया है. यहां चलती ट्रेन में अकेली महिला से एक महिला सहयात्री दोस्ती कर ली और मौका मिलते ही उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके मासूम बच्चे को लेकर रफू चक्कर हो गई.

फिलहाल घटना के बाद हरकत मे आई दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. आरोपी महिला को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पिछले तीन/चार सितंबर की रात में बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली एक महिला अपने दो साल के मासूम बेटे के साथ दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आ रही थी. यहां से उसे मगध एक्सप्रेस पकड़ कर अलीगढ़ जाना था. इस महिला ने बिहार के रफीगंज से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए ट्रेन पकड़ी थी.

इसी दौरान रफीगंज स्टेशन पर एक महिला से इसकी दोस्ती हो गई. दोनों ही महिलाए रफीगंज से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचने के बाद ट्रेन से उतरी और साथ में खाना खाया. खाना खाने के बाद आरोपी महिला ने इस महिला को कोल्ड ड्रिंक पिलाया. इसके बाद यह महिला अचित हो गई. उसके बाद आरोपी महिला ने 2 साल के बच्चे को उठाया और वहां से रफू चक्कर हो गई.

काफी देर बाद जब यह महिला होश में आई.तो उसने देखा कि उसका बच्चा पास में नहीं है और वह महिला सहयात्री भी गायब है.बच्चे गायब होने के बाद वह महिला बड़वास हो गई और इधर-उधर चीखने चिल्लाने लगी. पहले तो उसे महिला ने अपने बच्चों को पूरे स्टेशन परिसर में ढूंढा लेकिन जब बच्चा नहीं मिला तो उसने जीआरपी में कंप्लेंट दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रेलवे स्टेशन से बच्चा गायब होने की खबर मिलते ही जीआरपी और आफ अभी सक्रिय हो गई और तीन दिनों बाद चंदौली मझवार स्टेशन से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है और उसको जेल भेज दिया है.

प्रभारी निरीक्षक ने क्या बताया?

डीडीयू जंक्शन के जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 3/4 सितंबर को रात में हमारे यहां से बच्चा चोरी हो गया था. रीना देवी पत्नी नवीन सिंह औरंगाबाद के रहने वाली हैं. इन्होंने थाने पर सूचना दिया कि हमारे बच्चे को ट्रेन में हमारे साथ की महिला ने चोरी कर लिया है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था.

सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर आज सुबह चंदौली मजहर स्टेशन से बच्चे को बरामद कर लिया गया है और आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है. घटनाक्रम यह है कि रफीगंज स्टेशन से या महिला सवार हुई थी. आरोपी महिला ने बच्चों की मां के साथ दोस्ती कर ली. यहां आने के बाद सर्कुलेटिंग एरिया से बाहर गए और खाना खाने के बाद स्टेशन पर आरोपी महिला ने बच्चों की मां को कोल्ड ड्रिंक पिलाया. इसके बाद बच्चे की मां बेहोश हो गई और उसे लेकर फरार हो गई.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT