शाही मस्जिद ईदगाह में जलाभिषेक की अनुमति देने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज
मथुरा की एक अदालत ने शाही मस्जिद ईदगाह में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने की अनुमति मांगने वाली पुनरीक्षण याचिका बुधवार को खारिज कर दी.…
ADVERTISEMENT
मथुरा की एक अदालत ने शाही मस्जिद ईदगाह में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने की अनुमति मांगने वाली पुनरीक्षण याचिका बुधवार को खारिज कर दी. यह याचिका अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने दायर की थी.
जिला शासकीय अधिवक्ता संजय गौर ने कहा, “इस आवेदन को निरर्थक बताते हुए न्यायाधीश संजय चौधरी की अदालत ने आवेदन को खारिज कर दिया क्योंकि निचली अदालत ने कोई अंतिम निर्णय पारित नहीं किया है.”
श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही मस्जिद ईदगाह विवाद में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने 18 मई, 2022 को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) ज्योति सिंह की अदालत में एक आवेदन दाखिल किया था, जिसमें अदालत से शाही मस्जिद ईदगाह में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था.
न्यायाधीश ने जिरह सुनने के बाद इस आवेदन को खारिज कर दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद ईदगाह प्रकरण: मथुरा की अदालत ने मंजूर की पुनरीक्षण याचिका
ADVERTISEMENT