गाजीपुर जेल में बंद अफजाल अंसारी की अचानक बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने दिया लेटेस्ट अपडेट

विनय कुमार सिंह

• 08:57 AM • 23 Jun 2023

Ghazipur News: गाजीपुर की जिला जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. इसकी जानकारी मिलने…

UPTAK
follow google news

Ghazipur News: गाजीपुर की जिला जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. इसकी जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में जेल प्रशासन ने उनका प्राथमिक उपचार किया और जिला प्रशासन के माध्यम से गाजीपुर मेडिकल कॉलेज से संपर्क साधा. पूर्व सांसद की तबीयत खराब होने के बाद तीन चिकित्सकों की टीम ने अफजाल अंसारी का इलाज शुरू किया. बताया जा रहा है कि फिलहाल अफजाल अंसारी की तबीयत स्थिर है और वह स्वस्थ हैं.

यह भी पढ़ें...

अंसारी को है हाई ब्लड प्रेशर और शुगर की प्रॉब्लम

इस मामले में गाजीपुर मके हर्षि विश्वामित्र स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आनंद मिश्रा से जानकारी ली गई तो उन्होंने भी पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की तबीयत थोड़ा खराब होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि अफजाल अंसारी जो स्थानीय जिला जेल में बंद हैं, उनको पहले से ही हाई ब्लड प्रेशर और शुगर की प्रॉब्लम है, जिसकी दवा वे लेते हैं. उन्होंने बताया कि अफजाल अंसारी की तबीयत खराब होने की सूचना जेल प्रशासन द्वारा मिली थी, जिसके बाद 3 सदस्यीय चिकित्सकों का पैनल उनकी जांच और इलाज के लिए लगाया गया था. फिलहाल कुछ आवश्यक दवाओं और परहेज के बाद पूर्व सांसद अफजाल अंसारी अब बिल्कुल स्वस्थ हैं.

क्या जेल में अफजाल नहीं कर पा रहे मॉर्निंग वॉक?

डॉ. आनंद मिश्रा ने बताया कि अफजाल अंसारी के स्वास्थ के लिए जो भी जरूरी कदम हैं, वे उठाए जा रहे हैं. इलाज कर रहे चिकित्सकों और जानकारों का मानना है कि अत्यधिक गर्मी, उमस और ज्यादा सोचने की वजह से हाई ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों को दिक्कत आती है, फिलहाल अफजाल अंसारी को चिकित्सकों ने कुछ दवाओं के साथ खान-पान का परहेज बताया है. जानकारों की मानें तो अफजाल अंसारी को मॉर्निंग वॉक की आदत थी, जो सुविधा शायद जेल में बंद सजायाफ्ता कैदियों को नहीं मिलती है.

जिला प्रशासन अफजाल के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट पर

आपको बता दें कि अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में 4 साल की सजा सुनाई गई है और लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत 2 साल से ज्यादा सजायाफ्ता होने पर उनकी लोकसभा सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है. इसके बाद अफजाल अंसारी गाजीपुर की जिला जेल में अपनी सजा काट रहे हैं और उनकी विचारण याचिका इलाहाबाद उच्च न्यायालय में लंबित है. इसमें 4 जुलाई को डेट पड़ी है. फिलहाल अफजाल अंसारी के स्वास्थ्य से संबंधित इस खबर के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल देखी जा रही है. वहीं जिला प्रशासन, जेल प्रशासन भी पूर्व सांसद के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट पर है.

    follow whatsapp