उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में पिछले 10 महीनों में लगभग 111 नवजात बच्चों की मौत हो गई है और इन शिशुओं की मौत की वजह गर्भवती महिलाओं के दूध में पाए गए कीटनाशक हैं. लखनऊ के क्वीन मैरी हॉस्पिटल की एक स्टडी में यह दावा किया गया है. वहीं इस मामले में लखनऊ केजीएमयू के बायोकेमिस्ट्री विभाग ने भी गर्भवती महिलाओं के दूध में पाए गए कीटनाशक पर एक रिसर्च किया है.
ADVERTISEMENT
केजीएमयू के बायोकेमिस्ट्री विभाग के हेड डॉक्टर अब्बास अली मेंहदी ने बताया कि हम इस रिसर्च के जरिए इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि महिलाओं के दूध में पाए गए कीटनाशक की मात्रा कितनी है? और मां के दूध तक कीटनाशक कैसे पहुंचे?
डॉक्टर अब्बास अली मेंहदी ने बताया कि हमने करीब करीब 256 महिलाओं को इस स्टडी में शामिल किया था. जिसमें हमने यह पाया कि मां के दूध में काफी अधिक मात्रा में कीटनाशक मिले. उन्होंने बताया कि फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए तमाम पेस्टिसाइड का इस्तेमाल किया जाता है. कई पेस्टिसाइड को सरकार ने बैन भी किया है. यह पेस्टिसाइड लंबे समय तक फसल के साथ पानी में भी रहते और यह हमारे शरीर में जा रहे हैं. क्वीन मैरी हॉस्पिटल की स्टडी में कहा गया है कि शाकाहारी भोजन करने वाली महिलाओं के दूध में मांसाहारी महिलाओं की तुलना में कम कीटनाशक पाए गए. लेकिन कीटनाशक दोनों ही महिलाओं में पाए गए. मांसाहारी महिलाओं में 3.5 गुना ज्यादा पेस्टिसाइड पाया गया.
इस सलाव पर डॉक्टर अब्बास अली मेंहदी ने बताया कि इसकी वजह यही हो सकती है जो जानवर हैं, जैसे -मछली पानी के अंदर रहती है, वहां पेस्टिसाइड रह सकते हैं. जो जानवर चार खाते हैं, उसमे सबसे ज्यादा पेस्टिसाइड का स्प्रे किया जाता है. इसकी वजह से यह दूध में भी जाता है. इस वजह से मांसाहारी महिलाओं में इसका असर ज्यादा पाया गया है.
शोध में कहा गया है कि मां के दूध के जरिए बच्चे में भी कीटनाशक आराम से पहुंच सकते हैं. स्तन के दूध में मौजूद कीटनाशकों ने नवजात शिशुओं को गंभीर नुकसान पहुंचाता है.
डॉक्टर अब्बास अली मेंहदी ने बताया कि महाराजगंज बच्चों की मौत कैसे हुई इसपर अभी मैं कुछ दावा नहीं कर सकता पर यह पेस्टिसाइड अगर अगर एक साथ शरिर पहुंच गए तो तुरंत घातक हो जाते हैं,और अगर कम पहुंचे तो उनका लॉन्ग टर्म इंपैक्ट होता है. इसपर काबू कैसे पाया जाए इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पेस्टिसाइड का लेवल कम करना आसान नहीं है.खानपान अच्छा रखा ना होगा. जो फल-सब्जी है उसको अच्छे से धोकर खाए. उससे केमिकल निकल सकते हैं, कुछ हद तक इससे काबू किया जा सकता.
IND vs NZ T20: लखनऊ में गेंद के साथ घूमे बल्लेबाज, अब पिच बनाने वाले पर गिरी गाज
ADVERTISEMENT