रामलला की मूर्ति के लिए नेपाल से आ रही खास शिलाएं कल पहुंचेगी यूपी, CM योगी करेंगे स्वागत

अयोध्या में बन रहे रहे श्रीराम मंदिर के लिए ये पत्थर नेपाल अयोध्या के लिए निकल चुके हैं. नेपाल की काली गंडकी नदी से मिले…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

अयोध्या में बन रहे रहे श्रीराम मंदिर के लिए ये पत्थर नेपाल अयोध्या के लिए निकल चुके हैं.

नेपाल की काली गंडकी नदी से मिले 6 करोड़ साल पुराने 2 विशाल शालीग्राम पत्थर कल गोरखपुर पहुंचेगा.

नेपाल से भारत के बिहार से होते हुए कल 31 जनवरी 2023 को गोपालगंज के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेंगे.

यात्रा का गोरखपुर में प्रवेश होने पर कुसमी में शानदार ढंग से स्वागत किया जाएगा. 

शिलाओं का स्वागत-पूजन के बाद अगले दिन अयोध्या के लिए सीएम योगी खुद रवाना करेंगे.

इन विशाल शालीग्राम पत्थर से भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप की मूर्ति और माता सीता की मूर्ति बनाई जानी है.

बता दें कि रामलला की मूर्ति 5 से साढ़े 5 फीट की बाल स्वरूप की होगी.

यहां पढ़ें ऐसी ही खबर

    follow whatsapp