UP Weather: इन जिलों में रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी, ठंड से मिलेगी राहत? मौसम वैज्ञानिक से जानें

सत्यम मिश्रा

• 04:46 PM • 07 Jan 2023

उत्तर प्रदेश मे कड़ाके की ठंड का सितम जारी है, जिसके चलते आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आलम ये है कि प्रदेश…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश मे कड़ाके की ठंड का सितम जारी है, जिसके चलते आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

आलम ये है कि प्रदेश के कई इलाकों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है.

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में ठंड की ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना जताई है.

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पहले की ही तरह उत्तरी यूपी में ऑरेंज अलर्ट रहेगा.

उन्होंने बताया कि पश्चिमी यूपी में रेड अलर्ट जारी रहेगा, जिसमें सहारनपुर, पीलीभीत, बरेली, मेरठ के साथ-साथ अन्य जिले जो पश्चिमी बेल्ट में आते हैं, वहां रेड अलर्ट घोषित किए गए हैं.

सीनियर साइंटिस्ट मोहम्मद दानिश ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला कानपुर सिटी और सोनभद्र दर्ज किया गया है, जिसका न्यूनतम तापमान 2 डिग्री है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, आने वाले 2 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा.

उन्होंने कहा कि वातावरण में हवा की रफ्तार 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा मौजूद होने के नाते रात्रि में गलन भी बढ़ेगी, लेकिन बारिश की संभावना नहीं रहेगी.

यहां पढ़ें पूरी खबर

    follow whatsapp