Chandauli Police: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मंगलवार रात पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर के बाद पुलिस ने गौतस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, घायल बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. बता दें कि गिरफ्तार किया गया बदमाश इनामिया गौतस्कर है. बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के रहने वाले कुलदीप यादव नामक इस बदमाश पर पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था और यह पिछले 6 महीने से फरार चल रहा था.
ADVERTISEMENT
दरअसल चंदौली की सैयद राजा पुलिस को सूचना मिली थी कि पिछले 6 महीने से फरार चल रहे इनामिया बदमाश और गोतस्कर कुलदीप यादव अपने साथी के साथ नेशनल हाईवे पर मौजूद है. इसके बाद सैयद राजा पुलिस ने इन बदमाशों का पीछा किया. सूचना के आधार पर चंदौली पुलिस ने घेरा बंदी भी कर ली. चंदोली कोतवाली क्षेत्र के नवाही मोड़ पर नेशनल हाईवे पर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई.
चंदौली के एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह के अनुसार, “पुलिस बाइक सवार में बदमाशों का पीछा कर रही थी. दोनों तरफ से पुलिस टीम से घिरा देख बदमाश हाईवे से उतरकर नवही गांव की तरफ भागने लगे. तभी बदमाशों की बाइक फिसल कर गिर गई. पुलिस को नजदीक आता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. उधर पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुलदीप यादव नाम के इनामिया बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि इसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.”
ADVERTISEMENT