Kanpur News : कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में स्कूल वैन चालक द्वारा कक्षा 6 की छात्रा से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने जब स्कूल प्रिंसिपल और टीचर को घटना की जानकारी दी तो उन्होंने छात्र को शांत रहने की सलाह दी. लड़की ने घर जाकर परिजनों को आपबीती बताई.
ADVERTISEMENT
स्कूल वैन ड्राइवर ने किया दुष्कर्म
रावतपुर थाना क्षेत्र के विनायकपुर निवासी पीड़िता की दादी ने बताया कि, ‘उनकी बेटी और दामाद दोनों मूक-बधिर हैं. उनकी पोती कक्षा 6 की छात्रा है.22 दिसंबर की सुबह स्कूल वैन चालक कल्लू उर्फ रमेश बच्ची को घर से वैन में बैठाकर ले गया था. लेकिन स्कूल जाने की बजाय वह उसे अपने कमरे पर ले गया. वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद वह बच्ची को स्कूल में छोड़कर भाग गया. बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसने अपनी क्लास टीचर्स, प्रिंसिपल को घटना की जानकारी दी.’
दादी ने दर्ज कराई शिकायत
कानूनी कार्रवाई करने और अभिभावकों से शिकायत करने के बजाय ड्राइवर को बुलाकर पीटा गया और स्कूल प्रबंधन ने बदनामी के डर से मामले को दबा दिया. वहीं बच्ची की दादी की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने आरोपी वैन चालक के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. इसके साथ ही स्कूल प्रिंसिपल मुध मेन, क्लास टीचर के खिलाफ घटना को छिपाने और परिवार को मामले की जानकारी किसी को न देने की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है.
ADVERTISEMENT