उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या के पूरा कलंदर में मुख्य आरोपी अनीस को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. पुलिस और अनीस की मुठभेड़ में सीओ पूरा कलंदर घायल हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
बता दें कि पुलिस की अनीस के दो साथियों के साथ भी मुठभेड़ हुई है. ये मुठभेड़ अयोध्या के इनायतनगर में हुई है. मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. मारे गए बदमाश अनीस के इन दो साथियों का नाम आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू हैं.
महिला कांस्टेबल के साथ की गई थी छेड़छाड़
महिला कांस्टेबल के साथ उस रात चलती ट्रेन में क्या हुआ था? इसका भी खुलासा हो गया है. बता दें कि महिला कांस्टेबल के साथ चलती ट्रेन में छेड़छाड़ की गई थी. अनीस ने ही महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ शुरू की थी. मगर महिला कांस्टेबल ने बदमाश को पटक दिया था. इसके बाद तीनों बदमाशों ने महिला पर जानलेवा हमला किया. बदमाशों ने ट्रेन की खिड़की से सिर लड़ाकर महिला कांस्टेबल को घायल कर दिया. बता दें कि अयोध्या से पहले ट्रेन जब धीमी हुई तभी तीनों बदमाश चलती ट्रेन से फरार हो गए.
आपको बता दें कि हाल ही में यूपीएसटीएफ ने 2 आरोपियों का सीसीटीवी वीडियो जारी किया था. एसटीएफ ने इनके बारे में जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये इनाम देने की भी घोषणा की थी. बता दें कि पिछले कई दिनों से यूपीएसटीएफ और पुलिस इस मामले का खुलासा करने में जुटी हुई थी.
जानिए क्या था पूरा मामला
दरअसल ये घटना बीते 29 अगस्त के दिन सामने आई थी. सुबह 4 बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया था, जब सरयू एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सीट के नीचे महिला हेड कॉन्स्टेबल खून से लथपथ पड़ी मिली थी. जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे तो वहां का मंजर देखकर हैरान रह गए. दरअसल महिला हेड कॉन्स्टेबल के कपड़े अस्तव्यस्त थे. सीट के नीचे खून पड़ा था. चेहरे से खून से रिस रहा था. आनन-फानन में महिला कॉन्स्टेबल को लखनऊ केजीएमसी में भर्ती कराया गया था.
शुरू में हुई जांच में पता चला कि 29 अगस्त को प्रयागराज से चलकर मनकापुर तक आने वाली सरयू एक्सप्रेस पर महिला कॉन्सटेबल शाम 6.45 बजे फाफामऊ स्टेशन से चढ़ी थीं. ट्रेन करीब 12:00 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंची जहां महिला कॉन्सटेबल को उतरना था, क्योंकि महिला सिपाही की हनुमानगढ़ी पर मेला में ड्यूटी लगाई गई थी. देर रात होने के चलते आशंका जताई जा रही कि महिला कांस्टेबल की नींद लग गई और वह 1:00 बजे सरयू एक्सप्रेस से मनकापुर स्टेशन पहुंच गईं. चूंकि ट्रेन एक घंटा यार्ड में रुकने के बाद वापस अयोध्या आती है लिहाजा स्टेशन छूटने के चलते महिला कॉन्स्टेबल मनकापुर स्टेशन पर ट्रेन में ही रुकी रहीं, 1 घंटे बाद मनकापुर से सरयू एक्सप्रेस 3.05am पर चलती है और 3.45 पर अयोध्या स्टेशन पहुंची थी.
इसी दौरान अयोध्या स्टेशन पर जीआरपी को सूचना मिली कि ट्रेन की जनरल बोगी में सीट के नीचे बहुत खून पड़ा है. पुलिसकर्मी ट्रेन के अंदर गए और महिला कॉन्स्टेबल को बुरी तरीके से जख्मी हालत में बाहर निकालकर लाए. बता दें कि 43 वर्ष महिला कॉन्स्टेबल 1998 बैच की सिपाही हैं.
इलाहाबाद हाईकोर्ट भी ले चुका है मामला का संज्ञान
आपको बता दें कि इस मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया था. कोर्ट द्वारा संबंधित जांच अधिकारियों से इस मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी गई थी. बता दें कि इस मामले की जांच एसआईटी कर रही थी.
ADVERTISEMENT