उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोशल मीडिया पर दो पक्षों में मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये घटना सोमवार को जिला अस्पताल में उस समय की है, जब उल्टी दस्त के चलते एक नवविवाहिता को उसके ससुराल वालों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
ADVERTISEMENT
जिसके चलते नवविवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने मृतका के ससुरालियों पर दहेज़ की मांग के चलते हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान दोनों पक्ष में देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. किसी व्यक्ति ने मारपीट की घटना अपने मोबाईल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
मृतका के चचेरे भाई दीपक की मानें तो बीते 4 मार्च को मेरठ के परतापुर निवासी अंजू की शादी अलमासपुर निवासी राजीव के साथ हुई थी. आरोप है कि मृतका के ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज की मांग करते आ रहे थे. आरोप ये भी है कि मृतका के ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है. बहराल पुलिस सभी तथ्यों पर अपनी जांच कर रही है.
इधर अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल मामले को शांत कराते हुए मृतका के शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT