आगरा: घर में पति-पत्नी के शव मिले, दो बेटियां मिली बेहोश, एक की मौत

भाषा

• 02:41 AM • 04 Dec 2021

आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक गेटबंद कॉलोनी के अंदर बने मकान में पति-पत्नी के शव मिले, जबकि परिवार की दो बच्चियां…

UPTAK
follow google news

आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक गेटबंद कॉलोनी के अंदर बने मकान में पति-पत्नी के शव मिले, जबकि परिवार की दो बच्चियां दूसरे मकान में बेहोश मिलीं. दोनों बच्चियों को उपचार के लिए डॉ. सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जिनमें से एक की मौत हो गई. आपको बता दें कि मौके पर कथित सुसाइड नोट भी मिला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि

“पति-पत्नी के शव मिलने के बाद उनकी दो बच्चियां बेहोश मिलीं जिनमें से पांच वर्षीय काव्या नामक बच्ची की मौत हो गई और 11 साल की आख्या नामक बच्ची अभी भी बेहोश है. उन्होंने कहा कि बेहोश बच्ची के होश में आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत पति-पत्नी के नाम योगेश मिश्रा और प्रतीक्षि थे. उन्होंने कहा कि पत्नी का शव फर्श पर पड़ा था और योगेश का शव फंदे से लटका था. मूलरूप से योगेश एटा के जमुनापुर बाग वाला के निवासी थे.

पुलिस के अनुसार, योगेश का इन्वर्टर और बैटरी का कारोबार पश्चिमपुरी में था और वह आगरा में मारुति एस्टेट में रह रहे थे, जबकि वंशी बिहार का वह मकान, जहां पति पत्नी के शव मिले, उस मकान की पहली मंजिल पर योगेश ने अपना दफ्तर बना रखा था और भूतल पर बने भवन पर ताला लगा हुआ है. उनकी दोनों बेटियां मारुति एस्टेट वाले मकान में बेहोश मिलीं.

ऐसा कहा जा रहा है कि परिवार में कुछ विवाद के चलते यह घटना हुई और योगेश पहले अपनी बेटियों को विषाक्त पदार्थ देकर आए होंगे और फिर दफ्तर में पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली होगी.

आगरा: शराब पीकर फेरे ले रहा था दूल्हा, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, बारात को बंधक बनाया

    follow whatsapp