आगरा: कर्मचारी को बैंक में जमा करना था 1.36 करोड़ रुपये कैश, वो लेकर हुआ रफू-चक्कर

अरविंद शर्मा

• 06:00 AM • 28 Dec 2022

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां निजी कंपनी का एक कर्मचारी 1 करोड़…

UPTAK
follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां निजी कंपनी का एक कर्मचारी 1 करोड़ 36 लाख 93 हजार 294 रुपये लेकर फरार हो गया है. कर्मचारी को कैश बैंक में जमा कराना था, लेकिन वह रकम लेकर गायब हो गया. आरोपी विवेक ब्रिक्स इंडिया कंपनी में कर्मचारी था. कंपनी के ब्रांच मैनेजर शिशुपाल यादव ने कर्मचारी विवेक के खिलाफ थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने अब विवेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

थाने में दी गई तहरीर में ब्रांच मैनेजर ने बताया कि दोपहर के वक्त कंपनी के कर्मचारी पुष्पेंद्र, बॉबी, केशव और रामनिवास ड्राइवर राजवीर के साथ कैश लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा मेन ब्रांच पहुंचे थे. उन्होंने लोहे के बक्से में रखा करीब 1 करोड़ 36 लाख 93 हजार 294 रुपये कैश कर्मचारी विवेक के सुपुर्द कर दिया. जब शाम तक विवेक ने कंपनी को फोन नहीं किया, तो कंपनी वालों को शक हुआ. विवेक के फोन पर कंपनी अधिकारियों ने संपर्क करने के लिए फोन किया.

मगर विवेक का फोन स्विच ऑफ आ रहा था. विवेक का फोन स्विच ऑफ होने के कारण कंपनी के कर्मचारी बैंक ऑफ बड़ौदा मैन ब्रांच पहुंचे. बैंक से कैश जमा के बारे में जानकारी हासिल की. जानकारी हासिल करने पर पता चला कि विवेक ने बैंक में कैश जमा ही नहीं करवाया है.

सीसीटीवी फुटेज से क्या सामने आया?

सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर पता चला कि विवेक सारा कैश बैग में रखकर बैंक से निकल गया. सीसीटीवी फुटेज से खुलासा होने के बाद ब्रांच मैनेजर ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम में छानबीन के बाद आरोपी विवेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. पुलिस उपायुक्त नगर ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज भी चेक करवाए जा रहे हैं.

आगरा: पत्नी को पसंद नहीं था पति, उसने रची साजिश और प्रेमी से करवा दी हत्या, 3 अरेस्ट

    follow whatsapp