Agra News Hindi: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां कथित तौर पर नाबालिग लड़की से देह व्यापार कराए जाने का बात सामने आई है. वहीं, पुलिस ने ताजनगरी इलाके के एक घर में छापा मारकर के एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है. घर के अंदर से पुलिस को देह व्यापार से संबंधित आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं. वस्तुओं को देखकर पुलिस पुख्ता तौर पर मान रही है कि घर के अंदर देह व्यापार का गलीच कारोबार कराया जा रहा था. पुलिस ने घर के अंदर मौजूद महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें कि यह महिला अपने आप को नाबालिग लड़की की मौसी बता रही है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या बताया?
सहायक पुलिस आयुक्त अर्चना सिंह ने बताया कि एनजीओ के माध्यम से घर के अंदर नाबालिग से देह व्यापार कराए जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर घर के अंदर छापेमारी की गई. घर के अंदर से पुलिस को नाबालिग लड़की बरामद हुई है. अर्चना सिंह ने बताया कि लड़की खुद को बालिग बता रही है. मगर जांच के बाद पता चला कि लड़की नाबालिग है.
सीओ सदर ने आगे बताया कि लड़की से पूछताछ की जाएगी. उसका मेडिकल करवाया जा रहा है. मेडिकल रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आगरा: बारात के लिए तैयार था दूल्हा, इतने में आ गई पुलिस और कर लिया उसे अरेस्ट, फिर ये हुआ
ADVERTISEMENT