आगरा: बदमाश एटीएम को गाड़ी में रखकर हुए फरार, रूम में नहीं था CCTV कैमरा, पुलिस कर ही तलाश

भाषा

• 03:17 AM • 25 Dec 2021

उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को बदमाश एक एटीएम को गाड़ी में रखकर फरार हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. मिली जानकारी के…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को बदमाश एक एटीएम को गाड़ी में रखकर फरार हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी, जिसके बाद ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एटीएम बिना फाउंडेशन बनाए रख दिया गया था और एटीएम कक्ष में मशीन के अलावा कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाली हैं.

आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम में 8.30 लाख रुपये थे. वहीं, क्षेत्राधिकारी (सदर) राजीव कुमार का कहना है कि बदमाशों का सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है.

पंक्चर बनाकर 6 लोगों का परिवार चलाती है, BA भी कर रही बिटिया, अब बनेगी ‘आगरा का गौरव’

    follow whatsapp