Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां संतान ना होने पर एक महिला ने वंश चलाने के लिए पति की दूसरी शादी करा दी. पति पहले से ही शादीशुदा है, इस बात की जानकारी दूसरी पत्नी को शादी के बाद हुई. दूसरी शादी की जानकारी मिलने के बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. वहीं, धोखाधड़ी का शिकार हुई महिला ने पति के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस ने अब इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, हाथरस की रहने वाली रीना की शादी 4 जुलाई 2022 को बरौली अहीर इलाके में रहने वाले अंकुर से हुई थी. रीना विदा होकर ससुराल पहुंची, तो उसे पता चला कि पति पहले से शादीशुदा है. पहली पत्नी के कोई संतान नहीं है, इसलिए पहली पत्नी ने ही उसकी अपने पति से दूसरी शादी करा दी है.
पीड़ित महिला का आरोप है कि पति की पहली पत्नी के पुलिस महकमे में तैनात रिश्तेदार अब उसे धमका रहे हैं. पीड़िता के अनुसार, ‘संतान पैदा करने पर 10 रुपये देने की बात की जा रही है. ससुराल वाले कह रहे हैं कि संतान पैदा होने के बाद तुम पति अंकुर को तलाक दे देना. तुम अपनी दूसरी शादी कर लेना.’
महिला से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रीना फिलहाल कैमरे के सामने आकर आपबीती बताने के लिए तैयार नहीं है. लेकिन फोन पर हुई बातचीत में रीना ने इतना जरूर कहा कि पति के साथ उसके समझौते की बातचीत चल रही है.
आगरा: BJP विधायक के बेटे पर महिला ने लगाया रेप और गर्भपात का आरोप, दोनों पर केस दर्ज
ADVERTISEMENT