अलीगढ़ (Aligarh News) में एक 17 साल की किशोरी को मां-पिता के विवाद में बीच-बचाव करना भारी पड़ गया. आरोप है कि पिता ने बेटी को पहले रॉड से मारा फिर गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी शराब पीने का आदी है. आए दिन वो शराब पीकर घर आने के बाद पत्नी से मारपीट करता था.
ADVERTISEMENT
मामला मडराक थाना क्षेत्र के आगुपुर गांव का है. मंगलवार देर शाम को शैलेंद्र शराब के नशे में घर आया और पत्नी अर्चना से उलझ गया. आए दिन मां के साथ हो रही मारपीट से 17 वर्षीय बेटी शिवानी ने बीच-बचाव किया.
बेटी को बीच आया देख पिता गुस्से में उसे लोहे की रॉड से मारने लगा. इतने से भी मन नहीं भरा तो उसने बेटी को गोली मार दी. घटना के बाद मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मृतका के मामा को लगी तो उन्होंने पुलिस को फोन की सूचना दी और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
अलीगढ़ में दरिंदगी की सभी हदें पार! कूड़े के ढेर में मिला नवजात का शव, कांप जाएगी आपकी रूह
ADVERTISEMENT