बरेली: मां के प्रेम-प्रसंग से नाराज हुए बेटे, टहलने निकले प्रेमी को मार दी गोली, जानें

Bareilly News Hindi: कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती और कोई सीमा नहीं होती. अभी तक ऐसे तमाम केस सामने आए हैं जिसमें…

UPTAK
follow google news

Bareilly News Hindi: कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती और कोई सीमा नहीं होती. अभी तक ऐसे तमाम केस सामने आए हैं जिसमें प्यार और प्रेम विवाह के दुश्मन मां-बाप और रिश्तेदार ही हुआ करते थे, लेकिन बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बेटों ने अपनी मां के प्रेमी पर ही गोली चला दी. आरोप है कि यहां दो युवकों ने घात लगाकर अपनी मां के प्रेमी को गोली मार दी. सुबह-सुबह गोली चलने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें...

युवक का चल रहा था प्रेम प्रसंग

बरेली न्यूज़: इस घटना में घायल युवक ने बताया कि, ”उनका क्षेत्र की एक महिला के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी महिला के बेटों को लग गई थी. इसी बात को लेकर महिला के बेटे मुझसे नाराज थे.” बता दें कि सुबह-सुबह घात  लगाए युवकों ने पीड़ित पर गोली चला दी और गोली उसके पेट में जा लगी. युवक को फौरन इलाज के लिए जिला अस्पताल से जाया गया.

कई महीने रिलेशनशिप में रह चुके हैं दोनों

यूपी अपराध समाचार: घायल ने बताया कि, “उनका महिला के साथ प्रेम प्रसंग लंबे समय से चल रहा है. यह 6 से 7 महीने तक साथ में भी रहे हैं. मगर इस बात की जानकारी महिला के बेटों को लग गई. जिस बात को लेकर यह रंजिश मानने लगे. इसी बात से नाराज होकर महिला के बेटों ने हमला किया.”

फिलहाल घायल युवक की ओर से थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है.” पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

बरेली: बदमाशों ने पुलिस चौकी में घुसकर कर दी फायरिंग, सिपाही को लगी गोली, मचा हड़कंप

    follow whatsapp