अतीक की बीवी शाइस्ता जमीन कब्जाने में जुटी? सीतापुर में गौशाला की जमीन पर डाला डाका!

अरविंद मोहन मिश्रा

13 Jun 2023 (अपडेटेड: 13 Jun 2023, 06:17 AM)

Shaista Parveen News: माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद फरार चल रही उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है.…

UPTAK
follow google news

Shaista Parveen News: माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद फरार चल रही उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. आपको बता दें कि शाइस्ता और उसके बेटे समेत अन्य लोगों के खिलाफ सीतापुर जिले में एक केस दायर हुआ है. दरअसल, सीतापुर की एक कोर्ट में एक गौशाला की जमीन की खरीदारी को लेकर माफिय अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता, उसके बेटे सहित कई लोगों के खिलाफ एक दीवानी वाद दायर किए जाने की बात सामने आई है. जमीन की कब्जेदारी का यह मामला सीतापुर की सब्जी मंडी के निकट कथित तौर पर बनी एक गौशाला का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

वाद दायर करने वाले दिनेश जायसवाल उर्फ दिनेश अंबेडकर गांधी ने इस वाद में प्रदेश सरकार, नगर पालिका सीतापुर, अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन सहित कई अन्य लोगों को भी इसमें पार्टी बनाया है. वादी ने इस कुल कब्जेदारी में एक स्थानीय माफिया की भूमिका को लेकर भी आरोप लगाए हैं. सीतापुर सिविल जज सीनियर डिविजन के न्यायालय में यह बाद दायर किया गया है.

उमेश पाल मर्डर के बाद बर्बाद हुआ अतीक का परिवार

वो कहते हैं न कि माफियागिरी और गुंडई कितनी भी बड़ी हो जाए, उसका एक न एक दिन अंत जरूर होता है. इस बात को तो खुद अतीक ने भी माना था कि उसकी माफियागिरी अब खत्म हो गई थी. मगर उसे यह नहीं पता था कि उमेश पाल की हत्या के बाद उसका पूरा साम्राज्य नष्ट हो जाएगा और परिवार बर्बाद. आपको बता दें कि अतीक और उसके भाई अशराफ की हत्या की जा चुकी है. उसके तीसरे नंबर के बेटे असद की एनकाउंटर में मौत हो गई है. पत्नी शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है और वह फिलहाल फरार चल रही है. असद से बड़े दो बेटे जेल में हैं और दो छोटे बेटे बाल गृह में बंद हैं. असद के गुर्गों को पुलिस गिरफ्तार करने में लगी है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि प्रयागराज से अब अतीक नाम का चैप्टर अपने अंत की तरफ है.

    follow whatsapp