उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh News) में गन्ने के खेत में शुक्रवार को एक नाबालिग लड़की (17) का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है.
ADVERTISEMENT
मृतका के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर रेप कर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार लड़की के गायब होने की सूचना के बाद गांव के लोगों ने टोली बनाकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी. गुरुवार को खोजबीन करने पर लड़की नहीं मिली.
शुक्रवार सुबह गांव वाले जब लड़की को खोजने निकले, तो उसका शव घर से करीब आधा किलोमीटर दूर दूसरे ग्राम सभा में एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ.
स्थानीय लोगों के अनुसार गांव में एक गन्ने के खेत से नाबालिग का चप्पल और मौके से खून के छींटे मिले हैं और उसका शव दूसरे ग्राम सभा के गन्ने के खेत से बरामद हुआ. इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या गांव के गन्ने के खेत में की गई और शव लाकर दूसरी ग्राम सभा में गन्ने के खेत में फेंक दिया गया.
मामले को लेकर आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7:00 बजे पुलिस को 112 नंबर पर लड़की के गायब होने की सूचना मिली. सर्च किया गया कि पूरे एरिया को एक जगह से चप्पल और दूसरे जगह से डेड बॉडी मिली है.
उन्होंने आगे कहा है, “थाना प्रभारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड के द्वारा भी निरीक्षण किया गया है. काफी एविडेंस यहां से कलेक्ट किया गया है. मामले में परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है.केस दर्ज कर जो भी घटना में शामिल होंगे उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.”
आजमगढ़: BJP नेता ने पार्टी लीडर को ही मारा धक्का, सीढ़ियों से भरभरा कर गिरे, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT