UP Board Exam: दूसरे की जगह गणित की परीक्षा दे रहे थे चार युवक, एसटीएफ ने ऐसे पकड़ा

रजत कुमार

• 03:43 PM • 21 Feb 2023

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने से पहले प्रदेश सरकार द्वारा नकल माफियाओं पर शिकंजा कसने की बात कही गई थी,…

UPTAK
follow google news

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने से पहले प्रदेश सरकार द्वारा नकल माफियाओं पर शिकंजा कसने की बात कही गई थी, लेकिन प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद भी कई जिलों में नकलची पकड़े जा रहे हैं. वहीं मंगलवार को आजमगढ़ में माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के दौरान गणित के एग्जाम में 4 मुन्नाभाई पकड़े गए हैं. अफसरों का कहना है कि ये आरोपी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थें.

यह भी पढ़ें...

जांच के दौरान इन्हें एसटीएफ और पुलिस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि इन दिनों माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा चल रही है. आज गणित का पेपर था, जिसमें पुलिस के साथ एसटीएफ ने अलग-अलग जगहों से चार मुन्ना भाइयों को पकड़ा है. ये लोग परीक्षार्थियों के नाम की जगह अपना नाम लिखकर परीक्षा दे रहे थे. एडीएम प्रशासन ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की गणित की परीक्षा के दौरान आज 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें से तीन लालगंज और एक जीयनपुर थाना अंतर्गत आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. जिसमे गीता इंटर कॉलेज लालगंज में मोहम्मद सलाही के स्थान पर अरविंद विश्वकर्मा विशाल निषाद के स्थान पर मुकेश निषाद आदित्य मौर्य के स्थान पर अनिल कुमार को पकड़ा गया.

इसके अलावा बाबा भैरव इंटर कॉलेज महाराज गंज में रोशन गौड़ के स्थान पर उसी के भाई करण गौड़ परीक्षा दे रहे थे. जिसको एसटीएफ ने पकड़ा और तीन व्यक्तियों को तहसीलदार लालगंज ने चिन्हित किया. एडीएम प्रशासन ने कहा कि परीक्षा में सख्ती बरती जा रही है. किसी भी हाल में नकल नहीं होने दी जाएगी. एक-दो लोगों ने गड़बड़ी करने की कोशिश की, जो पकड़ लिए इन सारे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और इनको जेल भेजा जा रहा है.

    follow whatsapp