बागपतः दबिश देने घर पहुंची पुलिस, आरोपी की मां और दो बहनों ने ‘खाया जहर’, जानें क्यों?

दुष्यंत त्यागी

• 02:32 AM • 25 May 2022

बागपत (Baghpat) के छपरौली थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में मंगलवार को पुलिस दबिश के दौरान एक आरोपी युवक की मां और उसकी दो बहनों…

UPTAK
follow google news

बागपत (Baghpat) के छपरौली थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में मंगलवार को पुलिस दबिश के दौरान एक आरोपी युवक की मां और उसकी दो बहनों द्वारा कथित तौर पर जहर खाने का मामला सामने आया है. बता दें कि हालत बिगड़ने पर पुलिस तीनों को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. एसपी नीरज जादौन के अनुसार आरोपी युवक की मां और दो बहनों ने जहर क्यों खाया इसका अभी पता नहीं चल सका है.

यह भी पढ़ें...

क्या है मामला?

दरअसल यह मामला थाना छपरौली क्षेत्र के बाछोड का है. यहां गांव का एक युवक प्रिंस पड़ोस की ही एक युवती को लेकर प्रेम प्रसंग (Love Affair) के चलते फरार हो गया था, जिसके बाद युवती के परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, पुलिस ने सूचना के आधार पर मंगलवार को युवक के घर पर दबिश दी. खबर है कि दबिश से घबराकर युवक प्रिंस की मां अनुराधा ने अपनी दो बेटियों संग कथित तौर पर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया.

इस घटना के बाद पुलिस और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उन्हें पास के ही सीएचसी में भर्ती कराया गया. मगर तीनों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते उन्हें हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है.

पुलिस ने क्या बताया?

बागपत के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि तीन मई को छपरौली गांव के एक ग्रामीण ने तहरीर दी थी कि उसकी बेटी को लेकर गांव के ही प्रिन्स नामक युवक फरार हो गया है. इस मामले में पुलिस लड़के के घर लगातार दबिश दे रही है. उन्होंने बताया कि आज (मंगलवार) पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी व लड़की गांव में ही घर पर हैं. इस सूचना पर आज शाम करीब सात बजे पुलिस दबिश देने गई थी. जादौन ने बताया कि इसी दौरान घर में मौजूद आरोपी युवक की मां अनुराधा एवं दो बहनों ने सल्फास और चूहे मारने वाली दवा खा ली.

एसपी के अनुसार आरोपी युवक की मां और दो बहनों ने जहर क्यों खाया इसका अभी पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी की मां और दोंनो बहनों को डर था कि आरोपी के नहीं पकड़े जाने पर पुलिस उनको हिरासत में ले सकती है. एसपी के अनुसार पुलिस दबिश के दौरान गांव के लोग भी मौजूद थे. उन्होंने दावा कि इस दौरान पुलिस ने आरोपी के परिजनों के साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

बागपत में घर से बुलाकर किसान की गोली मारकर हत्या, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

    follow whatsapp