उत्तर प्रदेश के बहराइच में 45 वर्षीया एक महिला और उसके 11 साल के बच्चे की एक युवक ने कथित तौर पर हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बुधवार को बताया कि वह व्यक्ति महिला का कथित प्रेमी था. महिला अपने प्रेमी पर विवाह करने का दबाव बना रही थी. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में आरोपी राम कुमार और उसके साथी विनोद को गिरफ्तार किया गया है. महिला और उसके बेटे की 23 मार्च को हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने दोनों के शव 29 मार्च को बरामद किए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि आरोपी राम कुमार का भारहा गांव की एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध था.
भदोही: दलित अध्यापक की हत्या, पुलिस का दावा- मृतक की बेटी का प्रेमी मुख्य आरोपी
ADVERTISEMENT