बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 23 वर्षीय विवाहिता के साथ रेप करने के आरोप में उसके एक निकट संबंधी को गिरफ्तार किया गया है.
ADVERTISEMENT
रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने सोमवार को बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार शाम महिला घर में अपने बच्चे के साथ सो रही थी, तभी उसके जेठ का लड़का अश्वनी राम वहां पहुंचा और महिला के घर में अकेले होने का लाभ उठाकर उसके साथ बलात्कार किया.
उन्होंने बताया कि घटना के समय महिला का पति मजदूरी करने के लिए गया हुआ था. महिला के पति की शिकायत पर अश्वनी राम के विरुद्ध सोमवार को नामजद मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बलिया: 21 वर्षीय युवती के साथ रेप करने वाले दोषी को उम्रकैद की सजा, 5 साल बाद आया फैसला
ADVERTISEMENT