बांदा: दो दिन पहले लापता महिला की खेत में मिली लाश, पुलिस ने जताई ये आशंका

यूपी के बांदा में शुक्रवार शाम खेतो में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर भारी पुलिस बल के…

UPTAK
follow google news

यूपी के बांदा में शुक्रवार शाम खेतो में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ एसपी मौके पर मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं. इस मामले पर SP अभिनंदन ने बताया कि महिला परसो बुधवार से लापता थी, जिसका आज खेतो में शव मिला है. प्रथम द्रष्टया मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का लग रहा है. हालांकि, सबूत मिलने के बाद ही पुष्टि हो सकेगी.

यह भी पढ़ें...

SP अभिनंदन ने आगे बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मौके पर फोरेंसिक टीम द्वारा सैम्पल कलेक्ट किये गए हैं. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है.

बता दें कि मामला तिंदवारी थाना इलाके के बछेउरा गांव का है, जहां शुक्रवार शाम खेतो से लौटते समय किसानों ने एक महिला का संदिग्ध अवस्था मे शव पड़ा देखा. तत्काल प्रधान के माध्यम से पुलिस को सूचना दी, थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू की. जिसमें पता चला कि महिला गांव की रहने वाली है. उसका घर घटनास्थल से कुछ दूर पर है. बीते बुधवार को शाम खेत जाने के दौरान लापता हुई थी. शाम को घर न पहुंचने पर परिजन खोजबीन में जुटे थे लेकिन पुलिस को सूचना नही दी. वहीं शुक्रवार शाम उसका शव खेत से बरामद हुआ है. पुलिस को महिला की हत्या की शक, क्योंकि शव के गले पर चोट के निशान मिले हैं.

एसपी अभिनंदन का कहना है कि प्रथम द्रष्टया मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन जब तक किसी चीज की पुष्टि न हो तब तक नही कह सकते हैं. मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.

SP अभिनंदन ने बताया कि बछेउरा गांव जो तिंदवारी थाना में आता है. वहां के ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी कि यहां पर महिला की डेडबॉडी पड़ी हुई है. खेत मे, महिला की पहचान हो गयी है. महिला का घर घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर है. हम सभी अधिकारी मौके पर हैं, डॉग ऐस्क़वाएड व फील्ड यूनिट भी मौके पर है. बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

बरेली में बड़ा हादसा, कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, शादी से लौट रहे तीन दोस्तों की मौत

    follow whatsapp