बांदा: गुपचुप तरीके से चल रही थी अवैध असलहा फैक्टरी, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा जखीरा, 3 अरेस्ट

Banda News: यूपी के बांदा में पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने असलहा फैक्टरी के सरगना सहित 3 शातिर…

UPTAK
follow google news

Banda News: यूपी के बांदा में पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने असलहा फैक्टरी के सरगना सहित 3 शातिर तस्कर अरेस्ट किए हैं. मौके से उनके कब्जे से बने, अधबने असलहे और बड़ी संख्या में हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक बिसंडा थाना इलाके के हस्तम गांव में खेत में बने ट्यूबवेल में काफी समय असलहा फैक्टरी चल रही थी. पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी असलहे बनाकर UP के कई जिलों में बेचने का काम भी करते थे. वहीं, ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने तस्करों द्वारा अवैध तरीके कमाई गई संपत्ति को जब्त करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के मुताबिक, बिसंडा थाना क्षेत्र के हस्तम गांव में एक किसान के खेत मे बने ट्यूबवेल में अवैध असलहों की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर घेराबंदी की और सरगना सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मौके से 4 अदद देसी तमंचे, 4 अदद अधनिर्मित तमंचे, दोनाली बंदूक का लोहा, बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस और असलहे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने टीम को इनाम देने की घोषणा भी की है.

ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि बिसंडा थाना इलाके के हस्तम गांव में खेत मे अवैध असलहा फैक्टरी चल रही थी, सूचना पर घेराबंदी करके मौके से 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया है. इनकी संपत्ति जब्त की जाएगी.

बांदा: हाईवे पर इस हाल में मिली महिला की बॉडी, देख सबकी रूह कांपी, टैटू से खुलेगा राज?

    follow whatsapp