बांदा: तालाब के किनारे मिले विवाहिता के कपड़े और सुसाइड नोट, पति पर लगाए ये गंभीर आरोप

यूपी के बांदा में एक महिला का नवाब टैंक (तालाब) के किनारे सुसाइड नोट और कपड़े मिले हैं जिसमें तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या करने…

UPTAK
follow google news

यूपी के बांदा में एक महिला का नवाब टैंक (तालाब) के किनारे सुसाइड नोट और कपड़े मिले हैं जिसमें तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की बात लिखी गई है. डिप्टी एसपी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक उसमे लिखा है कि “मैं नवाब टैंक में सुसाइड कर रही हूं. मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा पति है”. आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें...

महिला के मायके वालों का आरोप है कि उसका पति शादी के बाद से उसे लगातार टॉर्चर करता था. परिजनों ने बताया कि घटना के एक दिन पहले उससे मोबाइल पर बात हुई थी. बात करने के बाद उसने मोबाइल तोड़ दिया था. रविवार सुबह 6 बजे वो घर से नवाब टैंक की तरफ निकली. सूचना पर मायके वाले भी वहां आए. वहां बस महिला के कपड़े और सुसाइड नोट मिले हैं. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने तालाब में गोताखोरों को उतारा पर महिला का कुछ पता नहीं चल पाया है. तालाब में सर्च अभियान जारी है.

रविवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के नरैनी रॉड स्थित नवाब टैंक पर एक महिला की साड़ी और सुसाइड नोट मिला है. जिससे यह ज्ञात हुआ कि सुनीता पत्नी बच्चन कुशवाहा निवासी अवंति बाई नगर अतर्रा चुंगी के पास की रहने वाली, जिसका अपने पति से विवाद चल रहा था. उसने सुसाइड नोट लिखकर वहां छोड़ा जो साड़ी में लिपटा हुआ वहां मिला. जिसमें लिखा कि ‘ मैं नवाब टैंक में आत्महत्या करने जा रही हूं’ इसके उपरांत पुलिस द्वारा गोताखोरों, फायर टीम, स्थानीय नागरिकों को लगाकर पूरे नवाब टैंक में शव की बरामदगी हेतु प्रयास किया गया, लेकिन उसका शव कहीं नही मिला. यह स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि महिला कहां कूदी है? शव मिलने के बाद स्थिति क्लीयर होगा. उनके द्वारा सूचना प्राप्त होने पर केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

राकेश कुमार सिंह, डीएसपी सिटी, बांदा

आगरा: प्रेमी के साथ लिव-इन में थी, पति और ननदों पर चौथी मंजिल से फेंककर मारने का आरोप

    follow whatsapp