बांदा में सुहागरात के दिन दुल्हन पर शक करना पति को पड़ा भारी, नवविवाहिता पहुंच गई पुलिस के पास

सिद्धार्थ गुप्ता

20 Sep 2023 (अपडेटेड: 20 Sep 2023, 11:59 AM)

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी की सुहागरात पर पति को नई नवेली दुल्हन के चरित्र…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी की सुहागरात पर पति को नई नवेली दुल्हन के चरित्र पर शक कर उसे प्रताड़ित करना भारी पड़ गया. इतना ही नहीं, विवाद शादी के फेरे के बाद से कार की डिमांड को लेकर शुरू हुआ. किसी तरह विदाई हुई. कुछ दिन बाद पति, नवविवाहिता को गुजरात ले गया, जहां नवविवाहिता, अपने पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध और एक बच्चा देखकर हैरानी में पड़ गई. जब उसने इसका विरोध किया तो ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया.

यह भी पढ़ें...

ससुरालियों से परेशान महिला थाना पहुंची, जहां उसने आपबीती सुनाई. जिसको सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई. महिला की तहरीर पर महिला थाने पर 6 ससुरालीजनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 307 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

क्या है पूरा मामला?

अतर्रा थाना के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस से शिकायत के दौरान बताया कि उसकी शादी 26 जून, 2023 को हरदोई में हुई थी. शादी में विदाई के वक्त ससुरालीजन कार की डिमांड करने लगे और रिश्तेदारों के मनाने पर किसी तरह विदाई हुई. ससुराल पहुंचने पर कम दहेज देने का ताना मारने लगे.

महिला ने आगे भी आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद जब पहली सुहागरात हुई तो पति द्वारा मेरे चरित्र पर शक करते हुए शादी के पहले संबंधों को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिए. शारीरिक और मानसिक रूप से यातनाएं देना शुरू कर दिए. कुछ दिन बाद पति गुजरात लेकर चले गए, जहां पहुंचने पर पति सहित सास नौकरानी की तरह रखने लगे.

आरोप है कि महिला को कई बार जान से मारने की कोशिश हो चुकी है. सास महिला से कथित तौर पर कहती थी कि जब तक चार पहिया गाड़ी नहीं लाओगी, तब तक पति के साथ सो नहीं सकती.

नवविवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज के लोभ में शादी करने और पति का पहले का संबंध छुपाने के आरोप लगाया है. इसके बाद ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने पुलिस से शिकायत की, जिस पर महिला थाना में 6 ससुरालियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 307 सहित दहेज उत्पीड़न और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

    follow whatsapp