Banda Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपनी ही सौतेली मां के साथ कथित तौर पर रेप की घटना को अंजाम दे दिया है. इतना ही नहीं मां के विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट भी की और मौके से फरार हो गया. वहीं, अब पुलिस ने सूचना मिलते ही दुष्कर्म सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट भी कराया है.
ADVERTISEMENT
अब तक क्या सामने आया?
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला अतर्रा थाना इलाके के एक गांव का है. पुलिस के मुताबिक, गांव में घर में अकेली रह रही सौतेली मां के साथ उसके बेटे ने कथित तौर पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और विरोध करने पर मारपीट कर वह मौके से भाग निकला.
घटना के बाद पीड़ित मां ने इसी थाना इलाके में ससुराल में रह रही अपनी बेटी को पूरी आपबीती बताई. बेटी ने मौके पर पहुंच मां को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
यूपी क्राइम न्यूज़: पुलिस ने यह भी बताया कि महिला के पति ने दो शादियां की थीं. दोनो के घर पास पास हैं. पहली पत्नी और उसके बच्चे बाहर रहते हैं, उनकी शादियां भी हो चुकी हैं. आरोपी बेटा बगल में ही रहता है, जिसने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस ने कही ये बात
अतर्रा थाने के एसएचओ (SHO) अनूप दुबे ने बताया कि अतर्रा थाना क्षेत्र इलाके की रहने वाली एक महिला ने शिकायत की. उसकी तहरीर पर 376, 450, 323, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. महिला के बयान दर्ज कराए जाएंगे. आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जाएगा.
बांदा में 16 साल की युवती ने तमंचे से खुद को मारी गोली? हुई मौत, पुलिस ने बताई ये बात
ADVERTISEMENT