Banda News: यूपी के बांदा में एक भाई ने फर्जी कुट रचित तरीके से अपने बहन के की जमीन और बीमा क्लेम हड़पने का मामला सामने आया है. जहां परेशान बहन ने अपने भाई पर एफआईआर दर्ज कराई है. बहन का आरोप है कि भाई ने बीमा क्लेम की बात कहकर उनका अंगूठा लगवा लिया और फर्जी तरीके से क्लेम हड़प लिया और उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 4 लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओ में केस दर्ज किया है और जांच में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
मामला देहात कोतवाली के जौरही गांव का है, जहां की रहने वाली एक महिला ने कोर्ट में शिकायत करने के बाद कहा कि पति की मौत के बाद मायके में ही कुछ जमीन खरीदी थी और LIC में बीमा कराया था.
महिला पिछले कई सालों से गाजियाबाद में रह रही है और मायके बांदा आती जाती थी, पिछले कुछ सालों से बीमार होने के कारण नहीं आई. इस दौरान भाई गाजियाबाद आता जाता रहा. पिछले साल उसने बीमा का पैसा निकलने की बात कहकर कागजो में अंगूठा लगवा लिया. महिला ने आरोप लगाया कि उसने जमीन पर कब्जा और बीमा का पैसा निकाल लिया. जब महिला को इस बात का पता चला कि भाई ने ऐसा किया तो उसके होश उड़ गए. उसने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई.
अंत मे महिला ने कोर्ट में इस मामले की शिकायत की. जिस पर 156/3 के तहत कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश जारी किया है.
इस पूरे मामले में SHO कोतवाली देहात मिथलेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एक महिला ने अपने भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया है. महिला गाजियाबाद दिल्ली में रहती हैं. महिला का कहना है कि उनके भाई ने फर्जी तरीके से जमीन पर कब्जा और बीमा की राशि निकाल ली. इस सम्बंध में जांच की जा रही है. साक्ष्य संकलन कर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
कानपुर: बिस्तर पर सोने के लिए हुआ विवाद और युवक ने साथी को सुला दी मौत की नींद
ADVERTISEMENT