Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक युवक को सरकारी टीचर को 2 डंडे मारना भारी पड़ गया. गुस्साए टीचर ने हत्या करने के इरादे से युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी टीचर से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT
टीचर के सर पर सवार हुआ खून
मामला मर्का थाना इलाके का है. जहां के रहने वाले सरकारी प्राइमरी स्कूल के टीचर पंकज आज सुबह स्कूल जा रहे थे, उसी दौरान पड़ोस के रहने वाले विनोद सिंह ने मामूली विवाद को लेकर 2 लाठियां मार दी, जिस पर दबंग टीचर ने घर से चाकू ला हत्या करने के इरादे से ताबड़तोड़ 4 वार कर दिए, जिससे विनोद को सीने और पेट मे गंभीर चोटें आई हैं. खून से लथपथ अवस्था मे युवक थाना पहुँचा और जान बचाई, पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसको गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
खुद बताई पूरी कहानी
टीचर पंकज ने पुलिस को पूछताछ में बताया की वह स्कूल जा रहा था, इसने आकर दो लाठियां मार दी, तो मुझे गुस्सा आ गया और मैंने चाकू लेकर इसको मारा, मौके से भाग गया वरना और मारता, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने की ये कार्रवाई
वहीं इस मामले पर DSP राकेश कुमार सिंह ने बताया कि, ‘मर्का थाना क्षेत्र में एक अध्यापक द्वारा पड़ोस के रहने वाले एक व्यकि को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया किया है, जिससे उसके सीने और पेट मे चाकू से चार चोटें आई हैं, तत्काल पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’
ADVERTISEMENT